भारत में मिनी तिब्बत घूमने के लिए जाएं इस राज्य, बर्फ से ढ़की चोटियां और घाटियां…

Must Read

Mini Tibet : मौसम के बदलते ऋतुओं के चलते अगर आप हिमालय की ठंडी वादियों और शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको भारत के मिनी तिब्बत कहे जाने वाले राज्‍य में जाना चाहिए. जो कि हिमाचल प्रदेश का लाहुल-स्पीति क्षेत्र आपके लिए बेस्ट है. आइए भारत के इस मिनी तिब्बत के बारे में जानते हैं.

बर्फ के बीच ट्रेक करना एक यादगार अनुभव

जानकारी देते हुए बता दें कि यहां की साफ-सुथरी बर्फ से ढकी चोटियां घाटियां आपको तिब्बत की याद दिला देंगी. क्‍योंकि मौसम के अनुसार इनके वातावरण बदलते रहते हैं. जो कि अलग ही प्रकार से खूबसूरत लगता है. बता दें कि इस राज्‍य में आपको तिब्बती संस्कृति की झलक आसानी से मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो स्पीति घाटी में ट्रेकिंग और कैंपिंग का मजा जरूर लें. क्‍योंकि बर्फ के बीच ट्रेक करना एक यादगार अनुभव रहेगा.

यहां का अनुकूल वातावरण

बता दें कि यहां के लोग बेहद फ्रेंडली हैं और उनकी लाइफस्टाइल देखकर आपको सादगी और प्रकृति के करीब रहने का अनुभव मिलेगा. यहां का मौसम काफी ठंडा होता है. इसके साथ ही गर्मियों में घूमना सबसे बेहतर होता है. ऐसे में ह प्रकार के वातावरण का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही जो लोग फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं. उनके लिए यह जगह पैराडाइज से कम नहीं है. हर कोना आपको इंस्टा-worthy पिक्चर्स देगा. ऐसे में अगर आप भारत में मिनी तिब्बत घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो लाहुल-स्पीति जरूर शामिल करें. यहां का अनुभव आप कभी भूल नही पाएंगे.

इसे भी पढ़ें :- PM Modi ने Pawan Kalyan को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आपने अनगिनत लोगों के दिलों में जगह बनाई

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This