Weather Update: देशभर में मानसून का कहर, दिल्ली में बाढ़ का खतरा, बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: देश में मानसून इस समय राहत के बजाय परेशानी लेकर आया है. एक तरफ कुछ राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो दूसरी ओर कई इलाकों में उमस और तेज गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी राज्यों और मैदानी क्षेत्रों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम.

यह भी पढ़े: ईद मिलाद-उन-नबी और ओणम का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi ने दी बधाई


Delhi-NCR में जलभराव और ट्रैफिक जाम, यमुना का बढ़ता जलस्तर बना चिंता का कारण

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. आईएमडी के अनुसार, आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसलिए अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो छाता या रेनकोट साथ जरूर रखें.

यह भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोने की घटी कीमत, चांदी के भाव स्थिर, जानिए रेट


यूपी में उमस, बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में फिलहाल बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन तेज उमस और गर्मी से परेशानियां बनी रहेंगी. हालांकि, गाजियाबाद, नोएडा और बागपत जैसे जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, बिहार के उत्तर भाग—जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और सुपौल में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में वज्रपात (बिजली गिरने) का भी खतरा है, इसलिए प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने और बिना ज़रूरत बाहर न निकलने की अपील की है.

यह भी पढ़े: कश्मीर घाटी की अज्ञात कब्रों का सच: SYSF की रिपोर्ट ने अलगाववादी दावों का किया पर्दाफाश


जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा 

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को बारिश जरूर थमी है, लेकिन खतरा अब भी टला नहीं है. किश्तवाड़ जिले में रतले जल विद्युत परियोजना स्थल पर हुए भूस्खलन में कई लोग घायल हो गए. वहीं, झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़गाम जिले में तटबंध टूट गया, जिससे पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया.

प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़े: PM Modi ने दी ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाएं, कहा- उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय

Latest News

अब स्वीडन में रहने की चाहत होगी पूरी, बस इतनी सैलरी के साथ छूना होगा आंकड़ा

Sweden : स्‍वीडन जैसी जगह पर सभी भारतीय काम करना चाहते है और वर्तमान समय में काफी लोग वहां...

More Articles Like This