एनडीए के उम्मीदवार की शानदार जीत, सीपी राधाकृष्णन बने 15वें उपराष्ट्रपति

Must Read

Vice President: धनखड़ के अप्रत्याशित रूप से पद छोड़ने के बाद भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन चुने जा चुके हैं. उनका चुनाव, संसद में एनडीए की स्पष्ट बढ़त से कम और तमिलनाडु में उनकी छवि को लेकर अधिक है. राधाकृष्णन तमिलनाडु में बीजेपी की एक प्रमुख आवाज रहे हैं. एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उनका चयन तमिलनाडु के द्रविड़ समुदाय को दुविधा में डालने वाला था. इसका तुरंत जवाब इंडिया गठबंधन ने एक तेलुगु उम्मीदवार, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को खड़ा करके दिया.

एनडीए के उम्मीदवार की शानदार जीत

महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की. 68 साल के एनडीए उम्मीदवार ने कुल 452 प्रथम वरीयता वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोटों पर संतोष करना पड़ा.

767 सांसदों ने किया मतदान

राज्यसभा सचिवालय के अनुसार, कुल 781 सांसद इस चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा थे. इनमें से 767 सांसदों ने मतदान किया. 15 वोट अमान्य घोषित हुए और 14 सांसदों ने मतदान से परहेज किया. इसमें बीजू जनता दल (7 सांसद), भारत राष्ट्र समिति (4 सांसद), शिरोमणि अकाली दल (1 सांसद) और पंजाब के दो निर्दलीय सांसद शामिल थे.

राधाकृष्णन के खाते में आए 452 वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव में डाले गए 15 वोट अमान्य पाए गए. वैसे काउंटिंग शुरू होने से पहले एनडीए की ताकत संसद में 427 वोटों की मानी जा रही थी. लेकिन नतीजे आने पर राधाकृष्णन के खाते में 452 वोट आए. माना जा रहा था कि एनडीए को वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलेगा, जिसके चार सांसद लोकसभा में और सात राज्यसभा में हैं. ऐसे में एनडीए का आंकड़ा 438 पर पहुंचता, लेकिन अंतिम नतीजों में 14 अतिरिक्त वोट मिले.

पीएम मोदी ने भी दी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे सांविधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दीं नए उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा, ‘सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं.’

पूर्व उपराष्ट्रपति ने दी बधाई

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी को पत्र लिखकर बधाई दी. यह उनका जुलाई में पद छोड़ने के बाद पहला सार्वजनिक बयान था. धनखड़ ने लिखा कि राधाकृष्णन का इस उच्च पद पर पहुंचना जनप्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके विशाल अनुभव के कारण उपराष्ट्रपति का पद और अधिक सम्मान और गरिमा हासिल करेगा.

इसे भी पढ़ें:-Nepal Crisis: Gen-Z आंदोलन के बीच नेपाल में जेल ब्रेक की कोशिश, कारागार में लगाई आग

Latest News

कोरबा: CAF जवान ने सर्विस राइफल से साली और रिश्तेदार को मारी गोली, दोनों की मौत

कोरबाः छत्तीसगढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां कोरबा में एक पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से अपने दो...

More Articles Like This