नेपाल: रविवार की सुबह 11 बजे सिंह दरबार में नेपाल की नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालेंगी. पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को शुक्रवार रात को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती हैं. वह मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देने में अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श कर रही हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार छोटा होगा. मालूम हो कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को शुक्रवार की रात को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.
पीएम कार्की गृह, विदेश और रक्षा सहित लगभग दो दर्जन मंत्रालय अपने पास रख सकती हैं. मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच शनिवार को समय निकालकर वह सरकार विरोधी प्रदर्शन में घायलों से मिलने सिविल अस्पताल भी गईं थीं. शुक्रवार को शपथ लेने के तत्काल बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना था.
सोमवार से खुलेंगे स्कूल
नेपाल में शांति बहाल होने के बाद अब काठमांडू महानगरपालिका क्षेत्र के स्कूलों में सोमवार से कक्षाएं शुरू होंगी. शनिवार को जारी सूचना में महानगर ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी रविवार को ही स्कूल में उपस्थित होंगे, लेकिन पढ़ाई सोमवार से शुरू होगी. रविवार को स्कूलों में प्रशासनिक काम, क्षति का मूल्यांकन और विवरण संकलन किया जाएगा.।अधिकारियों के मुताबिक, जो स्कूल संचालन योग्य स्थिति में होंगे, वहां कक्षाएं होंगी. युवाओं के आंदोलन के कारण 8 सितंबर से स्कूल बंद थे.
धीरे-धीरे सामान्य हो रहा जनजीवन
कई दिनों की अशांति के बाद अब नेपाल में अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है. काठमांडू घाटी सहित देश के अन्य हिस्सों से शनिवार को कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेश हटा लिया गया. दुकानें, किराना स्टोर, सब्जी बाजार और शॉपिंग मॉल दोबारा खुल गए हैं. सड़कों पर वाहनों की चहल-पहल बढ़ गई है.