हैरान कर देने वाला Video, ‘वो मेरे शरीर पर बैठती हैं लेकिन कभी डंक नहीं मारतीं’ जानें कौन है ये ‘Bee Man’!

Must Read

#ViralVideo: एक अधेड उम्र के सख्श के पूरे शरीर पर हजारों की संख्या में मधुमक्खियां बैठी हुई हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन मधुमक्खियों के बावजूद उस व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. वह इन्हें देखकर अपने आप में खुश दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो लोगों ने अपने- अपने तरीकों से पोस्ट कर इसे शेयर करने लगे.

मधुमक्खियों को भोजन की काफी होती है परेशानी

दरअसल, यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सियान कस्बे का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स ने हैरान कर देने वाली वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मधुमक्खियों को भोजन की काफी परेशानी होती है. इसलिए वह खुद उनके खाने का इंतजाम करते हैं. उनका कहना है कि ‘जब आस- पास फूल नहीं मिलते तो मधुमक्खियां भूखी रह जाती हैं. ऐसे में वह उनके लिए गुड़ और पानी जैसी चीजें रखते हैं, ताकि उन्हें भूखा ना रहना पड़े.’

मैं उन्हें अपना परिवार मानता हूं…

शख्स के मुताबिक, वह पिछले कई सालों से मधुमक्खियों की देखभाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि ‘मैं उन्हें अपना परिवार मानता हूं और हमेशा उनका ध्यान रखता हूं. शायद इसीलिए वो मुझे पहचानती हैं और नुकसान नहीं पहुंचातीं. वो मेरे शरीर पर बैठती हैं, लेकिन कभी डंक नहीं मारतीं.’ अब लोग उन्हें प्यार से ‘मधुमक्खी मैन’ कहने लगे हैं.

यह इंसान-प्रकृति के बीच गहरे भरोसे का एक सुंदर उदाहरण

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. कई यूजर्स ने इस शख्स की जमकर तारीफ की और कहा कि यह इंसान और प्रकृति के बीच गहरे भरोसे का एक सुंदर उदाहरण है. कुछ ने तो इसे इंसान और जानवरों (या कीड़ों) के बीच सच्ची दोस्ती का प्रतीक भी बताया.

डंक से इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

जहां एक तरफ यह वीडियो लोगों को प्रेरित कर रहा है वहीं दूसरी ओर मधुमक्खियों के काटने से होने वाले नुकसान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आमतौर पर मधुमक्खी के डंक से इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. डंक वाली जगह पर तेज दर्द और जलन होने लगती है. इसके साथ ही लालिमा और सूजन हो जाता है. खुजली और जलन जो कुछ घंटों में ठीक हो सकती है.

उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए..

वहीं कुछ लोगों को मधुमक्खी के डंक से गंभीर एलर्जी हो सकती है, जिसमें सांस लेने में तकलीफ चेहरे, गले या जीभ में सूजन चक्कर आना, उल्टी या तेज धड़कन गंभीर स्थिति में एलर्जिक शॉक (Anaphylaxis) भी हो सकता है जो जानलेवा हो सकता है. अगर किसी को मधुमक्खी के डंक से एलर्जी है तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. एलर्जी वाले लोगों को हमेशा एपिनेफ्रिन इंजेक्शन (EpiPen) जैसी दवा अपने पास रखनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें. तीन कारों की टक्कर में पूर्व सांसद के इकलौते बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

Latest News

संभलः बसपा नेता ने डिप्टी CM बृजेश पाठक से की शिकायत, 20 दिन में कब्जा मुक्त हुई जमीन

संभलः यूपी के संभल  कोतवाली क्षेत्र निवासी बसपा नेता की वर्षों पुरानी भूमि पर अब उन्हें कब्जा मिल गया....

More Articles Like This