संभलः बसपा नेता ने डिप्टी CM बृजेश पाठक से की शिकायत, 20 दिन में कब्जा मुक्त हुई जमीन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

संभलः यूपी के संभल  कोतवाली क्षेत्र निवासी बसपा नेता की वर्षों पुरानी भूमि पर अब उन्हें कब्जा मिल गया. इससे उनमें खुशी है. उनका कहना है कि शासन में शिकायत करने के बाद कार्रवाई शुरू हुई तो उससे पहले ही दोनों पक्षों के पंचायत में विवाद का निपटारा हो गया.

बसपा नेता रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा ने बताया

बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र में गवां मार्ग पर बसपा नेता रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा का आवास है. उन्होंने बताया कि वहीं उनके घर के पास में कुछ आगे भूमि थी, जिस पर नगर के मुहल्ला दीपा सराय निवासी जुबैर ने स्वजन संग अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार पंचायत का दौर चला, लेकिन उसके बाद भी न तो कोई समाधान निकला और न ही उनकी भूमि कब्जा मुक्त हुई.

बीस दिन पहले डिप्टी CM से की थी शिकायत

जब मैं पूरी तरह से परेशान और निराश हो गया तो करीब बीस दिन पहले शासन में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर मामले की शिकायत की थी, तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव गृह को दिए थे. ऐसे में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया गया था. बसपा नेता छिद्दा ने बताया कि शनिवार को अधिकारियों के आने से पहले ही दोनों पक्ष के लोग वहां पर एकत्र हो गए और पंचायत का दौर शुरू हो गया, जहां पर आपसी सहमति से ही कब्जा छोड़ने की बात तय हुई.

इसी बीच नायब तहसीलदार अरविंद कुमार भी लेखपालों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से मामला निपटने की बात कही.

कई बार हुई पंचायत, लेकिन नहीं बनी थी आपसी सहमति

रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार दोनों पक्ष में समझौते के लिए पंचायत हुई, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन सकी. मगर जैसे ही शासन में शिकायत और टीम के आने की बात हुई तो पंचायत में पंचों के बीच फैसला हो गया और राजस्व कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई पैमाइश नहीं करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि करीब 15 सौ मीटर भूमि पर कब्जे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था.

यह कहना पड़ेगा कि अच्छा शासन है

रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा न कहा कि शासन व प्रशासन ने एक अच्छा संदेश दिया है. यह कहना पड़ेगा कि अच्छा शासन है. सख्ती का शासन होता है तो काम भी सही होता है. उन्होंने कहा कि इस शासन ने एक कम्युनिटी को सही कर दिया है. बस समझ लीजिए, अब उनकी नस्लें भी भेद नहीं करेंगी.

नायब तहसीलदार अरविंद सिंह ने बताया

वहीं, नायब तहसीलदार अरविंद सिंह ने बताया कि शासन की ओर से पत्र मिला था, जिसमें अवैध कब्जे की बात कही गई थी. इसी को लेकर शनिवार को पैमाइश कराई जानी थी, लेकिन दोनों पक्ष ने आपसी समझौते से मामले का हल निकाल लिया.

Latest News

देश में चल रहा है हिन्दी और भारतीय भाषाओं के संवर्धन का दौर: डा. दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में 2014 के बाद  हिन्दी...

More Articles Like This