Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को अपनी मजबूत शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 300.27 अंकों की बढ़त के साथ 82993.98 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 78 अंक की मजबूती के साथ 25408.25 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
निफ्टी पर टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट प्रमुख रूप से बढ़त पर रहे, जबकि हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट दर्ज की गई.
इन शेयरों में दिखा बड़ा बदलाव
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स प्रमुख लाभ में रहीं. वहीं, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ गए.
इस दौरान जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में जारी तेजी आय में सुधार की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम से प्रेरित है.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
कारोबार के शुरुआती आंकड़ों में मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढें:-50% टैरिफ लगाने के बाद भी संतोष नहीं, अमेरिका ने चीन-पाकिस्तान के साथ अब इस लिस्ट में डाला भारत का नाम