Weather Update: सितंबर के दूसरे पखवाड़े में देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. जहां दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में पिछले हफ्ते से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब मौसम में बदलाव आ सकता है. 18 सितंबर से लेकर अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली-NCR में तीन दिन राहत और परेशानी दोनों
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला आज से शुरू हो सकता है. आईएमडी के अनुसार, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में इसका प्रभाव अधिक देखा जाएगा. हाल के दिनों में तेज धूप और उमस ने हाल बेहाल कर रखा था, ऐसे में बारिश से राहत की उम्मीद तो है, लेकिन इसके साथ ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. यह बारिश अगले 2-3 दिनों तक जारी रह सकती है.
यह भी पढ़े: World Championship 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच एक और टक्कर, अरशद नदीम से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा
यूपी में मूसलाधार बारिश की आशंका
यूपी के लिए मौसम का मिजाज और भी गंभीर रहने वाला है. आईएमडी ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है, विशेषकर पूर्वी और मध्य यूपी के ज़िलों के लिए. सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, हरदोई, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, कुशीनगर और गोरखपुर जैसे इलाकों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार में भी मौसम की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. खासकर ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम कर रहे किसानों को सतर्क रहने को कहा गया है. आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है.
उत्तराखंड में भी अलर्ट, भूस्खलन की संभावना
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी हालात गंभीर हो सकते हैं. आईएएमडी ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, चमोली और नैनीताल जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और रास्ते बंद होने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
यह भी पढ़े: केजीएमयू के चिकित्सकों का हुनर और अनुभव शानदार: डा. दिनेश शर्मा