भारत और पाकिस्तान की खेल प्रतिद्वंद्विता अब क्रिकेट से आगे बढ़कर एथलेटिक्स ट्रैक पर भी देखने को मिहोंगी. 18 सितंबर को टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के ओलंपिक मेडलिस्ट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) आमने-सामने उतरेंगे. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी.
नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे
दोनों खिलाड़ियों ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. नीरज ने ग्रुप-ए में अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में जगह बना ली. वहीं अरशद को ग्रुप-बी में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. उनके शुरुआती दो थ्रो कमजोर रहे लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 85.28 मीटर की दूरी फेंककर फाइनल का टिकट कटाया.
मुकाबला क्यों है खास?
यह मुकाबला इसलिए बेहद अहम है क्योंकि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के ये दोनों दिग्गज एक ही मंच पर आमने-सामने होंगे. अब तक हुए 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सिर्फ एक बार ही पाकिस्तान के अरशद नदीम नीरज चोपड़ा को मात दे पाए हैं, जबकि बाकी सभी मुकाबलों में नीरज ने बाज़ी मारी है. ऐसे में फैंस एक बार फिर से दोनों के बीच हाई-वोल्टेज क्लैश देखने को बेताब हैं।
कब शुरू होगा मुकाबला?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:53 बजे शुरू होगा. खास बात यह है कि यही वही स्टेडियम है जहां नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. उस वक्त अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे थे.