Delhi Markets For Navratri: दिल्ली के इन पांच बाजारों से करें नवरात्र की शॉपिंग, सस्ते में मिलेगा हर जरूरी सामान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Markets For Navratri: नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और इसका माहौल भक्ति, उमंग और आनंद से भरा रहता है. 22 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाला यह महापर्व सिर्फ पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि घर की सजावट, नए कपड़े और गरबा नाइट्स की तैयारियों का भी होता है.

क्या आप भी इस बार नवरात्रि की शॉपिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं? क्या आप चाहते हैं कि कम बजट में भी आप फैशन के मामले में सबसे हटकर दिखें? अगर हां, तो दिल्ली के ये 5 मशहूर बाजार आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं. यहां आपको मिलेगा हर वह सामान जो इस नवरात्रि की खरीदारी में चाहिए और वह भी बहुत किफायती दामों पर.

1. चांदनी चौक

चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना और मशहूर बाजार है, जो नवरात्रि की खरीदारी के लिए सबसे बेहतरीन जगह मानी जाती है. यहां आपको लहंगे-चोली, साड़ियां, और ट्रेडिशनल आउटफिट्स मिलेंगे. पूजा का सामान, सजावट और रंग-बिरंगी चूड़ियां भी यहां थोक के भाव में उपलब्ध हैं. खासकर, किनारी बाजार, दरीबा कलां और चांदनी चौक की गलियां इस त्योहार के लिए शानदार खरीदारी का अनुभव देती हैं.

2. लाजपत नगर

अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड्स के एथनिक वियर और ऑक्सिडाइज्ड जूलरी की तलाश में हैं, तो लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट आपके लिए सबसे सही जगह है. यहां आपको डिजाइनर कपड़ों की कॉपी, फैशनेबल फुटवियर, और मैचिंग जूलरी बेहद कम दाम में मिल जाएगी. खासकर डांडिया नाइट्स के लिए घाघरा-चोली और जूलरी का शानदार कलेक्शन मिलेगा.

3. सदर बाजार

सदर बाजार दिल्ली का सबसे बड़ा थोक बाजार है, जहां हर चीज बेहद सस्ते में मिल जाती है. अगर आप कन्या पूजन के लिए गिफ्ट्स या सजावट का सामान ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको बहुत कम दाम में चूड़ियां, हेयरबैंड और खिलौने मिल जाएंगे. पूजा की थाली और सजावट का सामान भी यहां बहुत किफायती दामों पर उपलब्ध है.

4. सरोजिनी नगर

अगर आप कम बजट में स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो सरोजिनी नगर से बेहतरीन कोई जगह नहीं। यहां आपको घाघरा-चोली से लेकर वेस्टर्न और एथनिक कपड़ों का शानदार कलेक्शन मिलेगा. साथ ही, आप यहां से मैचिंग झुमके, चूड़ियां और फुटवियर भी खरीद सकते हैं, जो आपकी नवरात्रि की ड्रेस को पूरा करेंगे.

5. करोल बाग

नवरात्रि के खास मौके पर अगर आप एंब्रॉयडरी वाली साड़ियां या लहंगे-चोली खरीदना चाहते हैं, तो करोल बाग एक बेहतरीन विकल्प है. यहां आपको डिजाइनर ड्रेसेस के साथ-साथ धार्मिक सामान और पूजा की सामग्री भी आसानी से मिल जाएगी. साथ ही, यहां मिलने वाली जूलरी भी बहुत खूबसूरत और किफायती होती है.

यह भी पढ़े: दुरुपयोग होने पर जहर, सदुपयोग होने पर अमृत हैं पैसा: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

अल्बानिया ने बनाई पहली एआई कैबिनेट मंत्री, संसद में दिया भाषण, कहा- मैं इंसानों को रिप्लेस…

Artificial Intelligence : वर्तमान समय में दुनिया में पहली बार एक एआई मिनिस्टर ने संसद में भाषण दिया है....

More Articles Like This