ग्रेटर नोएडा पहुंचे CM Yogi, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का लिया जायजा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया. यह विशाल आयोजन 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है.

CM Yogi ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की और अब तक हुई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो प्रदेश की छवि और गौरव से जुड़ा है, इसलिए हर व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, वीआईपी मूवमेंट, प्रदर्शकों की सुविधाओं और आम जनता की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए.

एक्सपो मार्ट परिसर का किया मुआयना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक्सपो मार्ट परिसर का मुआयना किया और प्रदर्शनी हॉल, पार्किंग एरिया, एंट्री-एग्जिट गेट्स, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों को भी परखा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेहमानों और प्रदर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

25 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गौरतलब है कि इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को करेंगे. इस अवसर पर देश-विदेश के कई नामी उद्योगपति, कारोबारी प्रतिनिधि और विदेशी मेहमान उपस्थित रहेंगे. इस बार रूस ट्रेड शो का पार्टनर देश है और करीब 2,500 से अधिक प्रदर्शक इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. यह आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और निवेश के नए अवसरों को बढ़ावा देगा. सीएम योगी ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शेष तैयारियां पूरी करने और लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में गौतमबुद्धनगर प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा! स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली, झुलसकर दो छात्रों की मौत, 2 छात्राएं गंभीर

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This