राजधानी दिल्ली के लालकिला मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक रामलीला और दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक लालकिला परिसर और आसपास के इलाकों में जुटेंगे. भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतज़ाम किए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और आम जनता को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
यातायात व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक डीटीसी बसों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा. इससे आयोजन स्थल और आसपास की सड़कों पर भीड़ नियंत्रण में रहेगी और वाहन चालकों को समय रहते वैकल्पिक मार्ग मिल सकेंगे.
पार्किंग सुविधा
दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
-
बिना लेबल वाले वाहन माधवदास पार्क, तिकोना पार्क, सुनेहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमैक्स मॉल और चर्च मिशन रोड पर पार्क किए जाएंगे.
-
लेबलधारी वाहन अलग-अलग समितियों और आयोजकों के लिए निर्धारित विशेष क्षेत्रों में पार्क किए जाएंगे.