कोंडागांव: छत्तीसगढ़ से दुखद खबर सामने आई है. यहां शनिवार की रात कोंडागांव जिले में रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान उस समय लोगों में चीख-पुकार मच गई, जब अचानक आए तूफान की वजह से टेंट उखड़ गया और उसमें लगा होले का पाइल 11 हजार विद्युत लाइन से सट गया. करंट से जहां तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
आंधी से 11 हजार की लाइन में सटा टेंट का पाइप, उतरा करंट
जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के रावसवाही गांव में रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगित का आयोजन था. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आंधी-तूफान आ गया, जिससे टेंट उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइल ऊपर से गुजरे 11 हजार लाइन में सट गया, जिससे करंट उतर गया.
घटना से मौके पर मची चीख-पुकार
इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार के बीच लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई. तत्काल झुलसे छह लोगों को लोग विश्रामपुरी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया और तीन को प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर रेफर कर दिया.
हादसे में इन युवकों की गई जान
इस हादसे में सतीश कुमार, पिता रतनलाल नेताम (24 वर्ष) निवासी गरांजीडीही, सुनील सोनी पिता गनपत राम (25 वर्ष) निवासी बांसकोट और श्यामलाल नेताम पिता घसियाराम (25 वर्ष) निवासी बडेराजपुर की मौत हो गई. जबकि शिवम दास पिता भारत दास मानिकपुरी (16 वर्ष) निवासी बांसकोट, सुबेलाल मरकाम पिता बाडे राम मरकाम (25 वर्ष) निवासी रावसवाही की नाजुक बनी हुई है. मृतकों में एक युवक कबड्डी लीडर बताया गया है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.