Tech News: शाओमी के नए टैबलेट्स इसी महीने होंगे लॉन्च, मिलेगा हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसरजानिए डिटेल्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: Xiaomi ने अपनी अपकमिंग टैबलेट Xiaomi Pad 8 सीरीज का पहला टीज़र जारी कर दिया है. यह सीरीज इसी महीने चीन में Xiaomi 17 स्मार्टफोन सीरीज के साथ लॉन्च होने वाली है. हालाँकि, लॉन्च की अधिकृत तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Xiaomi Pad 8 सीरीज – क्या-क्या मिलेगा नया?

कंपनी के प्रेसीडेंट Lu Weibing ने Weibo पर बताया कि Xiaomi Pad 8 सीरीज इसी महीने लॉन्च होगी. यह सीरीज Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro की सक्सेसर होगी और कई मेजर हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ आएगी.

डिज़ाइन और बिल्ड

  • टैबलेट का डिज़ाइन हल्का और पोर्टेबल रखा गया है.
  • इसके साथ डिटैचेबल कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट मिलेगा, जैसा कि ऑफिशियल टीज़र में देखा गया है.

बैटरी और चार्जिंग

  • दोनों टैबलेट्स में हो सकती है 10,000mAh की बैटरी
  • Pad 8 Pro: 67W फास्ट चार्जिंग
  • Pad 8 (Standard): 45W चार्जिंग सपोर्ट

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

  • Xiaomi Pad 8 में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जो कि पिछले Pad 7 Pro के Snapdragon 8s Gen 3 से भी ज़्यादा पावरफुल होगा.
  • RAM ऑप्शन 16GB तक हो सकता है.
  • यह HyperOS 3 (Android 16 बेस्ड) पर चलेगा.

Xiaomi Pad 7 vs Pad 8 – क्या मिलेगा नया?

फीचर Xiaomi Pad 7 Pro Xiaomi Pad 8 Pro (अपेक्षित)
डिस्प्ले 11.2-इंच, 144Hz, 3.2K 11.2-इंच (कन्फर्म), बेहतर पैनल की उम्मीद
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 Snapdragon 8 Elite
बैटरी 8,850mAh 10,000mAh
चार्जिंग 67W 67W
कैमरा रियर: 50MP, फ्रंट: 32MP अभी कन्फर्म नहीं, लेकिन अपग्रेड संभव
सॉफ्टवेयर HyperOS 2 HyperOS 3 (Android 16)

चीन में शुरू हुई प्री-बुकिंग

Xiaomi ने अपने घरेलू प्लेटफॉर्म Xiaomi Mall पर Pad 8 सीरीज के लिए प्री-रिज़र्वेशन शुरू कर दिए हैं, जहां ग्राहक सिर्फ CNY 1 (लगभग ₹12) में बुकिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: अमेरिकी दौरे पर जाएंगे तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन, F-35 फाइटर जेट को लेकर हो सकती है बड़ी डील

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This