Gujarat Earthquake: गुजरात से भूकंप की खबर सामने आई है. यहां रविवार को कच्छ जिले में दो बार भूकंप के झटकों से धरती कांप गई. कुछ घंटों के अंतरात में दो बार भूकंप के झटके आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि रविवार की दोपहर आए भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड आंकी गई. अपनी नवीनतम रिपोर्ट में आईएसआर ने बताया कि भूकंप के झटके दोपहर 12:41 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व (एनएनई) में था.
आईएसआर के अपडेट में बताया गया है कि इससे पहले सुबह लगभग 6:41 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप भी इसी जिले में दर्ज किया गया था और इसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व (ईएसई) में स्थित था. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.