Navratri 2025 Day 2 Look: नवरात्रि के दूसरे दिन पहनें इस खास रंग के कपड़े, इन पांच टिप्स से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Navratri 2025 Day 2 Look: नवरात्रि सिर्फ भक्ति का ही नहीं, बल्कि रंगों और उत्साह का भी पर्व है. नवरात्र के दूसरे दिन, देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है और इस दिन का रंग माना गया है सफेद. सफेद रंग शांति, पवित्रता और सादगी का प्रतीक होता है, जो मां ब्रह्मचारिणी के सौम्य स्वरूप को दर्शाता है.

हालांकि, कुछ लोग सफेद कपड़ों को थोड़ा सादा या फीका समझते हैं. लेकिन अगर सही एक्सेसरीज और स्टाइलिंग अपनाई जाए, तो यही सफेद रंग आपको एलीगेंट और ट्रेडिशनल लुक दे सकता है. जानिए, कैसे आप इस दिन सफेद पहनावे में भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं:


(Picture Courtesy: Pinterest)

गहनों का सही चुनाव करें

सफेद रंग एक न्यूट्रल शेड है, इसलिए इसके साथ बोल्ड या मैटिक ज्वेलरी दोनों ही जमती हैं.

  • ऑक्सीडाइज्ड या चांदी के गहने सफेद पहनावे पर शानदार लगते हैं.
  • आप गोल्डन जूलरी या पर्ल नेकलेस भी ट्राई कर सकती हैं— यह लुक को रिच और रॉयल बनाता है.

(Picture Courtesy: Pinterest)

डुपट्टा या स्टोल से जोड़ें रंग

अगर आपका सफेद सूट या साड़ी सिंपल है, तो उसमें रंग जोड़ने के लिए एक स्टाइलिश डुपट्टा चुनें.

  • आप लाल, गुलाबी या गोल्डन बॉर्डर वाले डुपट्टे को शामिल कर सकती हैं.
  • चाहें तो जरी वर्क या यंत्री डिज़ाइन वाला स्टोल भी लें— यह आउटफिट में तुरंत बदलाव लाएगा.

(Picture Courtesy: Pinterest)

मेकअप और हेयरस्टाइल को रखें सिंपल

सफेद पहनावे के साथ नेचुरल मेकअप सबसे अच्छा लगता है.

  • हल्का बेस, न्यूड या पिंक लिपस्टिक, काजल और सूट करता आईशैडो लगाएं.
  • हेयरस्टाइल में गजरा के साथ बन, ब्रैड या खुले बाल स्टाइल करें.
  • ताजे फूलों का गजरा सफेद के साथ बेहद क्लासी लगता है.

(Picture Courtesy: Pinterest)

फुटवियर और बैग का स्मार्ट चयन

एक सही फुटवियर और बैग आपके पूरे लुक को कम्प्लीट करता है.

  • गोल्डन या सिल्वर वर्क वाली जूतियां या न्यूड/बेज हील्स बढ़िया विकल्प हैं.
  • बैग के लिए जरी वाली पोटली या रंगीन क्लच चुनें — ये पारंपरिक टच लाएंगे.

फैब्रिक और डिजाइन से बढ़ाएं ग्रेस

सफेद रंग को फेस्टिव टच देने के लिए फैब्रिक और डिटेलिंग पर ध्यान दें.

  • ऑर्गेंजा, जॉर्जेट, सिल्क या सूती कपड़े सफेद रंग में बेहद शानदार लगते हैं.
  • इम्ब्रॉयडरी, जरी वर्क, मिरर वर्क या हल्का स्टोन वर्क आउटफिट को खास बना देते हैं.

यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानिए राशिफल

Latest News

Kolkata Rains: कोलकाता में आफत की बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, पांच लोगों की मौत, ट्रेन-मेट्रो सेवा प्रभावित

Kolkata Rains: सोमवार को रातभर कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों हुई मूसलधार बारिश हुई. इससे जनजीवन को पूरी...

More Articles Like This