दिल्ली आश्रम कांड: छात्राओं ने खोली बाबा चैतन्यानंद की काली करतूतों की पोल, हुए फरार, तलाश में पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Ashram incident: दिल्ली के एक आश्रम से काली करतूत की खबर सामने आई है. 17 छात्राओं ने दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती नाम के संचालक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. छात्राओं की शिकायत पर वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है.

आगरा में मिली आरोपी की आखिरी लोकेशन

जांच में यह पता चला कि आरोपी महंगी वोल्वो कार में एंबेसी का नंबर लगाकर घूम रहा था. पुलिस ने कार को  जब्त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि संचालक की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली है. पता चला है कि मठ ने इस कृत्य की जानकारी होते ही आरोपी को आश्रम से निकाल दिया गया है.

चैतन्यानंद से वार्डन कराती थी छात्राओं की मुलाकात

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण भारत के प्रमुख मठ का एक आश्रम दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में स्थित है. इसे चलाने के लिए स्वामी चैतन्यानंद नामक आरोपी को संचालक नियुक्त किया गया था. आश्रम में मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है, जिसके दो बैच हैं. दोनों बैच में 35 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि आश्रम में काम करने वाली कुछ वार्डन आरोपी से मिलवाती थीं. सभी छात्राओं के अदालत में जज के समक्ष (183 के तहत) के बयान भी दर्ज हो गए हैं. मामला दर्ज होने का पता चलने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

अपनी महंगी कार पर लगा रखा था एंबेसी का नंबर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने अपनी महंगी वोल्वो पर यूएन का नंबर लगा रहा था. उसने कार पर 39 यूएन 1 लिखा हुआ था. पुलिस ने इस बारे में जब यूएन से रिपोर्ट मांगी तो पता चला कि उसे कोई नंबर नहीं दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने खुद ही नंबर लिखा था.

शृंगेरी शारदापीठ ने जारी किया बयान 

दक्षिणाम्नाय श्रीशारदापीठ, शृंगेरी ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर बताया कि स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती (पूर्व नाम, स्वामी डॉ. पार्थसारथी) के खिलाफ गंभीर कदम उठाए गए हैं. पीठ ने साफ कहा है कि उनके आचरण और गतिविधियाँ अवैध, अनुचित और पीठ के हितों के खिलाफ रही हैं. इसी कारण उनसे पीठ के सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं.

पीठ की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के अवैध कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही, शृंगेरी पीठ ने स्पष्ट किया है कि ‘श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च’ (वसंत कुंज, नई दिल्ली) एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त है और यह संस्था पीठ के अधीन संचालित हो रह है.

संस्थान का संचालन पीठ द्वारा गठित गवर्निंग काउंसिल करती है, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कृष्णा वेंकटेश कर रहे हैं. गवर्निंग काउंसिल ने आश्वासन दिया है कि छात्रों के हितों की पूरी सुरक्षा की जाएगी और उनकी पढ़ाई तथा कार्यक्रमों में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी.

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण-पश्चिमी जिला दिल्ली पुलिस अमित गोयल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. दक्षिण भारत के प्रमुख मठ ने उसे आश्रम से निकाल दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है, आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

‘ॐ शांति ॐ’, सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने इस प्रकार किया भाषण का समापन

Indonesia : वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में इजरायल और फिलिस्तीन का मुद्दा चर्चा का विषय...

More Articles Like This