बुलंदशहरः पुलिस ने प्रेमी युगल को घेरा, प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को मारी गोली, दोनों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां घर से फरार एक प्रेमी युगल ने पुलिस के हत्थे चढ़ने के बजाय मौत का रास्ता चुना. प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया. पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

कुछ दिन पहले घर से भागे थे प्रेमी युगल

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले हरिद्वार के गांव बकरेखा थाना भगवानपुर निवासी 25 वर्षीय प्रिंस पुत्र बबलू जनपद मुजफ्फरनगर के गांव तेजलखेड़ा थाना छपार निवासी 15 वर्षीय किशोरी को भगा कर ले गया. किशोरी के पिता ने थाना छपार में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस लगातार प्रेमी युगल की तलाश में जुटी थी.

किराए के मकान में रहते थे प्रेमी-प्रेमिका

बताया गया गया कि युवक किशोरी को लेकर अपने देवबंद निवासी फूफा प्रमोद के यहां गया था, लेकिन फूफा ने दोनों को अपने पास रखने से मना कर दिया. युवक का फूफा प्रमोद कुछ साल पहले डिबाई के गांव में मधुमक्खी पालन का कार्य कर चुका है. फूफा प्रमोद ने प्रिंस व किशोरी को अपने एक सहयोगी की सहायता से 22 सितंबर को बुलंदशहर के डिबाई के मुहल्ला सराय किशनचंद में नरेंद्र कुमार के मकान की ऊपरी मंजिल पर बना एक कमरा को किराए पर दिला दिया.

दोनों को खोजती हुई मकान पर पहुंची पुलिस

दोनों दो दिनों से यहां रह रहे थे. उधर, छपार पुलिस प्रिंस के फूफा से पूछताछ के बाद बुधवार गुरूवार की भोर में छपार पुलिस फूफा प्रमोद व गांव के तीन लोगों को साथ दोनों को खोजती हुई मुहल्ला सराय किशनचंद में नरेंद्र कुमार के मकान पर पहुंची.

प्रेमी ने प्रेमिका और अपने सिर में मारी गोली

फूफा प्रमोद और पुलिस ने प्रिंस से दरवाजा खोलने को कहा. पुलिस को देख प्रिंस व किशोरी छत के रास्ते होते हुए पड़ोसी लायक सिंह के मकान पर की छत पर गए. शायद पकड़े जाने के भय से युवक प्रिंस ने तंमचे से पहले किशोरी को गोली मारी इसके बाद खुद को गोली मार ली. सिर में गोली लगने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

गोली की आवाज सुन टूटी आसपास के लोगों की नींद

गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों की नींद टूट और लोग घरों से बाहर निकलकर मौके पर पहुंच गए. सूचना पर सीओ शोभित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. फ़ारेन्सिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए.

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया

इस संबंध में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक प्रिंस ने पहले किशोरी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल से एक तमंचा और दो खोखा बरामद किया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी पाए गए दोषी, लीबिया के गद्दाफी से फंड लेने का…

France : वर्तमान समय में फ्रांस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पेरिस की...

More Articles Like This