Jharkhand news: गहरे कुएं में गिरा हाथी और उसका बच्चा, बचाने में जुटी वन विभाग की टीम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand news: झारखंड से दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां रामगढ़ जिले में एक हाथी और उसका बच्चा 20 फुट गहरे कुएं में गिर गए. गुरुवार को वन अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह ग्रामीणों से इसकी सूचना मिली, जिसके तत्काल बाद वन विभाग ने दोनों हाथियों को बचाने के लिए एक बड़ा बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया

रामगढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि यह घटना रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह जंगल के हेसापोड़ा गांव में हुई. ऐसा लगता है कि हाथी और उसका बच्चा एक दिन पहले कुएं में गिरे थे. ग्रामीणों ने जब सुबह उन्हें देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी.

डीएफओ ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से 42 हाथियों का एक झुंड इस इलाके में मौजूद था. उन्होंने आशंका जताई कि कुएं में गिरे ये दोनों हाथी उसी झुंड का हिस्सा थे और बोकारो वन क्षेत्र की ओर जाते समय रास्ता भटककर इस कुएं में गिर गए.

खेत में है खुला कुआं

ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं एक खेत में खुले में है. इसके चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं है. चारों तरफ झाड़ियां होने की वजह से यह दिखाई नहीं देता, जो इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना. फिलहाल, वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और दोनों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई हैं.

Latest News

टैरिफ को लेकर अमेरिकी अधिकारी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- भारत पर लगने वाला था…

US-India Relations : कुछ ही समय पहले अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने खुलासा किया कि भारत पर रूसी...

More Articles Like This