चिप से लेकर शिप तक में भारत को आत्मर्निभर बनाने का संकल्प, झारसुगुड़ा में बोले पीएम मोदी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि का पर्व चल रहा है और ऐसे पावन दिनों में मुझे मां समोली और मां रामोचंडी देवी की इस भूमि पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला है. आपका आशीर्वाद ही हमारी शक्ति है. मैं आप सभी को नमन करता हूं.

उन्‍होंने कहा कि डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान ओडिशा के लोगों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया था, ये संकल्प था विकसित ओडिशा. आज हम देख रहे हैं, ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा है. आज फिर एक बार ओडिशा के विकास के लिए, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हुआ है.  आज से बीएसएनएल का नया अवतार भी सामने आया है. बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सर्विसेज लॉन्च हुई हैं.

50,000 परिवारों को मिली घर की स्‍वीकृति

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा बहुत जोर गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है. जब एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है तो वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ियों का जीवन भी आसान हो जाता है. हमारी सरकार देशभर के 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दे चुकी है. ओडिशा में भी हजारों घर बनाने का काम चल रहा है.  आज करीब 50,000 परिवारों को घर की स्वीकृति मिली है.

जहाजों के निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ का पैकेज

जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वो बड़े-बड़े जहाज निर्माण पर बहुत बल देता है. व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या फिर देश की सुरक्षा, जहाज निर्माण से हर जगह फायदा होता है. अपने जहाज होंगे तो संकट के समय दुनिया के साथ आयात-निर्यात में रुकावट नहीं आएगी, इसलिए भाजपा सरकार ने देश में बड़े-बड़े जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज स्वीकृत किया है.

ओडिशा में बड़े प्रोजेक्‍ट ला रही सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे हमेशा ओडिशा की क्षमता और यहां के लोगों की प्रतिभा पर भरोसा रहा है. प्रकृति ने ओडिशा को कई उपहार दिए हैं. यहां कई दशकों तक गरीबी रही, लेकिन इस दशक में ओडिशा के लोग खुशहाल जीवन जी सकेंगे. इसके लिए हमारी सरकार ओडिशा में बड़े प्रोजेक्ट ला रही है.

चिप से लेकर शिप तक आत्‍मर्निभर बनें भारत

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्‍प है कि चिप से लेकर शिप तक, भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने. कोई भी देश जो आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहता है, वह शिपबिल्डिंग को बहुत महत्व देता है.  चाहे वह व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या राष्ट्रीय सुरक्षा, शिपबिल्डिंग हर क्षेत्र में लाभ देती है. हमें गर्व है कि बीएसएनएल ने अपने देश में पूरी तरह से स्वदेशी 4जी टेक्नोलॉजी विकसित की है. अपनी मेहनत और विशेषज्ञता से बीएसएनएल ने इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है. मैं इस काम में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं. भारत दुनिया के उन पांच देशों में से एक है, जिसके पास 4जी सर्विस शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी है.

ओडिशा के लिए ‘मेरिट’ योजना की शुरुआत

उन्‍होंने कहा किे आत्मनिर्भर भारत के लिए कुशल युवा और रिसर्च के लिए अच्छा माहौल बहुत जरूरी है, इसलिए यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता भी है. आज ओडिशा के साथ-साथ पूरे देश में शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर पहले कभी नहीं हुआ इतना खर्च किया जा रहा है. इसके लिए ‘मेरिट’ नाम की एक योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत, तकनीकी शिक्षा देने वाले संस्थानों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि पहले हालात कैसे थे.  कांग्रेस ने आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 2014 में जब आपने हमें चुना तो हमने आपको कांग्रेस के लूटने के सिस्टम से आजाद किया. भाजपा सरकार में बचत और आय दोगुनी होने का दौर शुरू हो गया है.

इसे भी पढें:-रूस के उप प्रधानमंत्री से पीयूष गोयल ने की मुलाकात, व्यापार और औद्योगिक सहयोग पर हुई अहम बातचीत

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में 17 TTP आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी भी घायल

Islamabad: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर मिली है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित...

More Articles Like This