Para world archery championship: शीतल देवी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड पैरा आर्चरी में जीता गोल्ड

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Para world archery championship: भारत की 18 साल की पैरा आर्चरी खिलाड़ी शीतल देवी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. ऐसे में वो पहली ऐसी पैरा आर्चरी बन गई हैं, जो बिना हाथ के गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुई है. उन्होंने महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में तुर्की की नंबर-1 तीरंदाज ओजनूर क्यूर गिर्डी को हराकर गोल्‍ड मेडल को अपने नाम किया है.

शीतल ने 146-143 के अंतर से गोल्ड मेडल जीता

चीन के ग्वांग्जू शहर में चल रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत इवेंट में भारत की शीतल देवी और तुर्की की ओजनूर क्यूर गिर्डी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस खिताबी मैच के पहले राउंड में दोनों पैरा आर्चरी का स्कोर 29-29 था. वहीं, दूसरे राउंड से शीतल ने बढ़त बनाना शुरू किया, जिसमें उन्होंने लगातार तीन शॉट 10-10 अंक के लगाए और 30-27 से आगे रहीं. जबकि तीसरे राउंड में दोनों प्लेयर्स के बीच फिर बराबरी का मुकाबला देखने को मिला जिसमें 29-29 अंक पर ये खत्म हुआ.

आखिरी राउंड पर टिकी सभी की नजरें

बात करें चौथे राउंड की तो इस मैच के आखिरी राउंड पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. इसमें शीतल ने जहां कुल 28 अंक हासिल किए तो वहीं तुर्की की खिलाड़ी गिर्डी ने कुल 29 अंक अपने नाम किए.  चार राउंड का खेल खत्म होने के बाद कुल स्कोर 116-114 था, जिसमें शीतल अभी भी 2 अंकों से आगे थी.

बिना हाथों वाली एकमात्र पैरा तीरंदाज

18 साल की भारतीय पैरा आर्चरी महिला खिलाड़ी शीतल देवी ने अपने तीन शॉट में कुल 30 अंक हासिल करने के साथ गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा कर लिया. पांचवां राउंड खत्म होने के बाद शीतल का स्कोर जहां 146 था तो वहीं तुर्की की खिलाड़ी ओजनूर क्यूर गिर्डी 143 अंकों के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल ही जीतने में कामयाब हो सकी. बता दें कि शीतल इस इवेंट में बिना हाथों वाली एकमात्र पैरा तीरंदाज हैं और निशाना लगाने के लिए अपने पैरों और ठुड्डी का उपयोग करती हैं.

इसे भी पढें:-लता मंगेशकर की जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई प्रमुख नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को भी किया याद

Latest News

GST 2.0 लागू होते ही LIC को 1,100 करोड़ का इनफ्लो, प्रीमियम बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने जीएसटी सुधार (GST 2.0) लागू होने के पहले ही...

More Articles Like This