प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा पाकिस्‍तान, इस्‍लामाबाद की धरती पर लैंड हुए दो चीनी विमान, बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी मदद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Pakistan Relations: पाकिस्तान और चीन के बीच के संबंध किसी से छिपे हुए नहीं है. चीन लगातार पाकिस्‍तान की मदद करके उसे अपने जाल में फंसाता जा रहा है. ऐसे में ही अब उसने पाकिस्‍तान के बाढ़ पीडितों के लिए मदद भेजी है.

पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, चीनी सरकार की तरफ से राहत सप्लाई की पहली खेप रविवार को पाकिस्तान पहुंची. दो चीनी राहत विमान 300 तंबू और 9,000 कंबल लेकर पाकिस्तान के पूर्वी जिले रावलपिंडी में उतरे. इस दौरान NDMA ने कहा कि यह चीन की ओर से मुश्किल समय में पाकिस्तान के साथ अटूट एकजुटता को सामने रखता है.

पाकिस्‍तानी मंत्रि‍यों ने जताया चीन का आभार  

इस मौके पर पाकिस्तान के कश्मीर मामलों और गिलगित-बाल्टिस्तान एवं SAFRON मंत्री, आमिर मकाम ने चीनी सरकार और जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह मदद हजारों बाढ़ प्रभावित परिवारों को काफी राहत पहुंचाएगी.

चीन ने पाकिस्‍तान की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

बता दें कि बीजिंग ने बीते दिन घोषणा कि थी कि चीन पाकिस्तान को मानसूनी बारिश और बाढ़ से हुई भारी तबाही के बाद 14 मिलियन डॉलर यानी लगभग ₹117.6 करोड़ की राहत सामग्री देगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने भी इसी महिने अपने सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पॉन्स फंड (CERF) से पाकिस्तान की बाढ़ राहत कोशिशों के समर्थन के लिए 50 लाख डॉलर जारी किए हैं.

चीनी राजदूत जाहिर की सहयोग की भावना

वहीं, मंत्री आमिर मकाम ने बताया कि इस साल जून से ही हो रही भारी बारिश के कारण पाकिस्तान में बाढ़ आई है, जिसके चलते सैकड़ो लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में चीन की ओर मिली यह राहत सामग्री बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाएगी. पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग ज़ैडोंग ने कहा कि चीन की यह मदद दिखाती है कि हम सबका भविष्य एक है और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए.

बाढ़ की मार झेल रहा पाकिस्तान

बता दें कि इस वक्‍त पाकिस्‍तान बाढ़ की मार झेल रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को हाल की मानसूनी बाढ़ से हुए नुकसान पर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. दरअसल, जून के आखि‍री दिनों में शुरू हुए मानसून में अब तक पाकिस्तान में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. खैबर पख्तूनख्वा (KP) में सबसे ज्यादा 500 से ज्यादा मौतें हुईं, जबकि अगस्त के अंत में पंजाब में तेज बारिश की वजह सेआई बाढ़ से 300 से ज्यादा लोगों की जान गई. वहीं, पंजाब प्रात में 4,700 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए, जिससे 47 लाख लोग प्रभावित हुए. प्रांत ने अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

ऐसे में शहबाज शरीफ ने कहा है कि फसलों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन जल्द पूरा होना चाहिए ताकि राहत और पुनर्वास के लिए सही योजना बनाई जा सके. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर पूरी रिपोर्ट पेश करें.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शकारियों ने घर और दूकानों में लगाई आग, तीन लोगों की मौत, कई सैन्‍यकर्मी घायल

Latest News

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की हार से शोएब अख्तर गुस्से में, कप्तान और कोच को नकारा करार दिया

Asia Cup 2025: एशिया कप पर कब्जा जमाने पर एक तरफ भारत के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर...

More Articles Like This