त्योहारों का मौसम चरम पर है और बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हाल ही में सरकार ने GST की दरों में कटौती की है, जिसके चलते कई उत्पादों के अधिकतम खुदरा मूल्य कम हो गए हैं. इस वजह से लोग अब कम कीमतों पर खरीदारी का आनंद ले रहे हैं और बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ है. GST की यह कटौती 22 सितंबर से लागू हुई है, जिससे आम जनता की जेब पर सकारात्मक असर पड़ा है और उन्हें ज्यादा पैसे बचाने का मौका मिला है. दुकानदारों का कहना है कि अब खरीदार पहले से कहीं ज्यादा खर्च करने को तैयार नजर आ रहे हैं. दिल्ली और अन्य बड़े शहरों के बाजार इस त्योहार सीजन में पूरी तरह गुलजार हैं, जहां त्योहारों की रौनक के साथ-साथ कम दामों की चमक भी लोगों को आकर्षित कर रही है.
FMCG सेक्टर में बिक्री की रफ्तार तेज
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी FMCG में बदलाव साफ दिख रहा है. कंपनियां डबल डिजिट की बढ़त बता रही हैं. पारले प्रोडक्ट्स ने 15 से 20 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है. यह प्राइमरी लेवल पर है, जहां डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टॉकिस्ट्स को सामान जाता है. पारले के वाइस प्रेसिडेंट मयंक शाह कहते हैं कि खरीदारी रुक सी गई थी, लेकिन अब उम्मीद से ज्यादा हो रही है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा का मानना है कि टैक्स स्लैब्स में कमी आई है.
सरकार की खर्च करने की रफ्तार बढ़ी है. दरों में कटौती से लोगों के पास ज्यादा पैसा आ रहा है. पिछले साल इसी समय शहरों में मांग सबसे नीचे थी. लेकिन, अब लगातार सुधार हो रहा है. यह तेजी त्योहारों के बाद भी बनी रहेगी. उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि चीजें तेजी से बेहतर हो रही हैं. FMCG कंपनियां अब डिस्ट्रीब्यूटर्स को ज्यादा सामान भेज रही हैं. ग्राहक छोटी-छोटी चीजों पर भी खर्च कर रहे हैं. बाजार में सकारात्मक माहौल है. लोग अब पहले की तरह इंतजार नहीं कर रहे.
अपैरल और रिटेल में ग्राहकों की वापसी
दिल्ली के बाजारों में त्योहारों का उत्सव साफ दिख रहा है. कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख शॉपिंग एरिया में कपड़ों की दुकानों में फिर से रौनक लौट आई है. कुछ महीनों की मंदी के बाद मांग में noticeable बढ़ोतरी हुई है. वैन हीजन की एक दुकान के सेल्स एग्जीक्यूटिव के मुताबिक, ग्राहक GST कटौती के बारे में जागरूक हैं और वे नए MRP के बारे में जानने के लिए आते हैं. ब्रांड ने 2,500 रुपये से कम कीमत वाले कई आइटम्स की कीमतें घटाई हैं, जबकि कुछ प्रीमियम उत्पादों पर दाम बढ़ाए भी गए हैं. कुल मिलाकर, इस त्योहार सीजन में ग्राहक पहले से ज्यादा खर्च करने को तैयार नजर आ रहे हैं और बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर हो रही है.
इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे यूनिक्लो और H&M ने भी किए बदलाव
इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे यूनिक्लो और H&M ने भी बदलाव किए हैं. उन्होंने 2500 रुपये से नीचे के सामानों पर MRP कम किए। ऊपर वाले पर ज्यादा टैक्स खुद झेला. एक दुकान के एग्जीक्यूटिव कहते हैं कि आधे से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 2.5 प्रतिशत तक की कटौती हुई है. इससे दुकान में ज्यादा लोग आ रहे हैं. बिक्री बढ़ रही है. GST कटौती से मांग का मूड बेहतर हुआ है. दिसंबर तक अच्छा सीजन रहने की उम्मीद है. V-Mart के फाउंडर ललित अग्रवाल कहते हैं कि फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स में सुधार दिख रहा है. ज्यादातर सामान 1500 रुपये से कम का है. डिमांड अब मिड सिंगल डिजिट में है. GST का असर अगले पांच से सात दिनों में और दिखेगा. दिवाली तक बिक्री लो डबल डिजिट तक पहुंच सकती है.
मॉल्स में भी बढ़ गई खरीदारी की हलचल
मॉल्स में भी खरीदारी की हलचल बढ़ गई है. DLF रिटेल की सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुष्पा बेक्टर बताती हैं कि बाजार में फिर से उत्साह लौट आया है. GST रेट कटौती और इनकम टैक्स रिबेट्स के कारण मांग में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. FY25-26 के दूसरे छमाही (H2FY26) में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है. हर वीकेंड पहले से बेहतर हो रहा है, जबकि पहले थकान जैसी स्थिति थी जो रिटेल सेक्टर को प्रभावित कर रही थी.
अब तेजी से सुधर रहा खरीदारी का माहौल
अब खरीदारी का माहौल तेजी से सुधर रहा है. आने वाले शॉपिंग फेस्टिवल्स में ग्राहकों को और भी नए ऑफर्स मिलेंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ होगा. मॉल्स में भी हलचल बढ़ गई है. DLF रिटेल की सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुष्पा बेक्टर बताती हैं कि buzz वापस आ गया है. रेट कट और इनकम टैक्स रिबेट्स से मांग बढ़ रही है. H2FY26 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. हर वीकेंड पहले से बेहतर हो रहा है. पहले थकान जैसी थी, जिससे रिटेल का माहौल सुस्त था. लेकिन, अब वो उछाल पर है. आने वाले शॉपिंग फेस्टिवल्स में नए ऑफर्स मिलेंगे. इससे ग्राहकों को और फायदा होगा.
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ज्वेलरी में उछाल
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी रिवाइवल के संकेत हैं. विजय सेल्स ने बिक्री दोगुनी होने की बात कही। लोग GST कट का इंतजार कर रहे थे. 22 सितंबर से लागू होने के बाद वे दुकानों में आ रहे हैं. नवराatri में पेंट-अप डिमांड से 50 प्रतिशत की बढ़त हुई. एमडी नीलेश गुप्ता कहते हैं कि दशहरा के बाद GST का असर और दिखेगा। टीवी और मोबाइल्स की बिक्री तेज है। एयर कंडीशनर्स धीमे हैं, लेकिन उन पर भी GST कम हुआ है. लाजपत नगर जैसे व्यस्त बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार खुश हैं. हफ्ते की सुस्त शुरुआत के बाद अब TV की बिक्री अच्छी है.
कंपनियां प्राइस कट को जोर-शोर से कर रही विज्ञापित
कंपनियां प्राइस कट को जोर-शोर से विज्ञापित कर रही हैं. छोटे घरेलू अप्लायंसेज, फोन्स और लैपटॉप्स पर अच्छे ऑफर्स हैं. इससे बिक्री बढ़ रही है. एक बड़ी दुकान के एग्जीक्यूटिव ने बताया कि डिजिटल आइटम्स में ट्रैक्शन है. ज्वेलरी सेक्टर में सोने के ऊंचे दामों के बावजूद उत्साह है. टैनिशक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण नारायण कहते हैं कि वे पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहे हैं. दिसंबर क्वार्टर अच्छा रहेगा। इसमें त्योहार और शादी का सीजन है. GST के कदमों से लोगों के पास ज्यादा पैसा आएगा. इससे खर्च करने का मूड बनेगा। टाइटन कंपनी का हिस्सा होने से वे मजबूत स्थिति में हैं. बाजारों में हर तरफ त्योहारों की तैयारी है. लोग अब सस्ते दामों का फायदा उठा रहे हैं. कंपनियां भी नए ऑफर्स ला रही हैं. इससे अर्थव्यवस्था में गति आ रही है.