China: चीन के पूर्व कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्री तांग रेनजियन को रिश्वत के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. हालांकि, कोर्ट ने उन्हे राहत भी दी है. ये फैसला दो साल बाद लागू होगा. पूर्व मंत्री पर कुल 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत लेने का आरोप था. चांगचुन के मध्यस्थ पीलुल्स कोर्ट ने तांग को आजीवन राजनीतिक अधिकारियों से वंचित करने और उनकी सभी निजी संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया.
संपत्तियों को बेचने के बाद उस रूपए को राष्ट्रीय राहत कोष में जमा कराया जाएगा
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पूर्व मंत्री की इन संपत्तियों को बेचने के बाद उस रूपए को राष्ट्रीय राहत कोष में जमा कराया जाएगा. चीन के पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने साल 2007 से 2024 के बीच अपने पदों का फायदा उठाया. इस दौरान उन्होंने व्यापार, प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्टिंग और नौकरी समायोजन में दूसरों की मदद की. इसके बदले उन्होंने 268 मिलियन युआन की राशि की वस्तुओं गिफ्ट में ली. चीन के पूर्व मंत्री तांग ने अपने अपराध को कोर्ट में स्वीकार किया है.
अपराधों ने राज्य और जनता को काफी नुकसान पहुंचाया
अदालत ने कहा कि उनके अपराधों ने राज्य और जनता को काफी नुकसान पहुंचाया है. चीन के पूर्व मंत्री ने अपराध को स्वीकार करते हुए अवैध संपत्तियां लौटा दी. इस कारण कोर्ट ने अंतिम फैसले में उन्हें मोहलत दी है. ये पूरा मामला 25 जुलाई को कोर्ट में सुना गया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष, प्रतिवादी और उनके वकील ने सभी सबूतों की जांच की और सभी ने अपनी बातों को रखा.
10 लाख से अधिक अधिकारियों को किया दंडित
चीन साल 2012 में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सत्ता में आने के बाद व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान में 10 लाख से अधिक अधिकारियों को दंडित किया गया. इसमें कई सैन्य अधिकारी भी शामिल रहे. भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच की निगरानी में आने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने नवंबर 2024 में तांग को निष्कासित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें. एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर CM फडणवीस ने दी बधाई, कहा- ‘खेल में भी ऑपरेशन सिंदूर…’