एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर CM फडणवीस ने दी बधाई, कहा- ‘खेल में भी ऑपरेशन सिंदूर…’

Must Read

Asia Cup : वर्तमान में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. जानकारी देते हुए बता दें कि दोनों देशों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला गया और जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अलग ही अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी.

एक बार फिर सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेंड

एशिया कप में भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड करने लगा. ऐसे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी लिखा कि “Operation Sindoor in sports too, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खेलों में भी ऑपरेशन सिंदूर भारत ने पाकिस्तान को हराया! ऐसे में उन्‍होंने टीम इंडिया को इस विशाल और ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी! इतना ही नही बल्कि पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा कि “Operation Sindoor on the games field. नतीजा वही- भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बहुत-बहुत बधाई.” इन संदेशों ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है.

इन खिलाड़ि‍यों ने बनाए इतने रन  

बता दें कि शुरूआती झटकों से टीम इंडिया लड़खड़ा गई थी लेकिन बाद में भारत को 147 रन का लक्ष्य मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (12) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला. बता दें कि तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए और 24 रन जोड़कर चौथे विकेट के लिए 57 रन की अहम साझेदारी की.

टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया इंकार

इस खेल को देखते हुए बता दें कि खेल काफी रोमांचक रहा, लेकिन खेल के बाद जो हुआ वो इतिहास में पहली बार हुआ. जी हां आपको बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से ही मना कर दिया क्योंकि ट्रॉफी देने वाले पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी थे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेना उचित नहीं समझा.

 इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शकारियों ने घर और दूकानों में लगाई आग, तीन लोगों की मौत, कई सैन्‍यकर्मी घायल  

Latest News

लॉरेंस गैंग की पाकिस्तानी डॉन को खुली चुनौती- ‘भारत में किसी विदेशी माफिया की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे’

Chandigarh: पंजाब और दिल्ली-NCR में अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश में जुटे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को...

More Articles Like This