Ayodhya: अयोध्या में रावण दहन पर पुलिस ने लगाया प्रतिबध, जाने क्यों लिया गया फैसला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ravana Dahan banned in Ayodhya: यूपी के अयोध्या के मेला प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर है. सुरक्षा कारणों से अयोध्या में पुलिस ने सोमवार को 240 फुट ऊंचे रावण और 190 फुट ऊंचे मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले को जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अयोध्या में दशहरा के दिन इतनी ऊंचाई वाले पुतलों के दहन पर रोक लगा दिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने बताया 

अयोध्या की फिल्म कलाकार रामलीला समिति द्वारा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के सबसे ऊंचे पुतलों के दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अयोध्या के राम कथा पार्क में एक महीने से इन पुतलों का निर्माण कार्य चल रहा था. अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पुतला दहन पर यह रोक लगाई गई है और आयोजक रामलीला समिति ने अब तक इसकी अनुमति नहीं ली थी. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान जब इन पुतलों का निर्माण होता देखा गया तो, कार्रवाई की गई.

रामलीला समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया

उधर, फिल्म कलाकार रामलीला समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के कारीगरों ने 240 फुट के रावण व अन्य पुतलों का निर्माण पूरा कर लिया है, जिनपर दहन से तीन दिन पहले प्रतिबंध लगा दिया गया. ऐसे में हजारों रुपये खर्च कर तैयार तीनों पुतले बेकार चले जाएंगे. दशहरा में तैयार किए गए रावण का दहन ना होना अशुभ माना जाता है.

पीएम और सीएम से लगाई गुहार

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में कहीं भी 240 फीट के बने रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के दहन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का छोटा कार्यकर्ता हूं और अयोध्या में भव्य राम लीला के मंचन में 7 साल से लगा हूं.

Latest News

ब्रह्मोस मिसाइल पर रूसी राजनायिक का बड़ा ऐलान, भारत के साथ संबंधों पर भी कही ये बात

India-Russia: भारत और रूस के बीच के रिश्‍ते किसी से भी छि‍पे हुए नहीं है. ऐसे में दोनों देशों...

More Articles Like This