Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त बम विस्फोट, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को जबरदस्त बम विस्फोट हुआ. ब्लास्ट के बाद भीषण गोलीबारी भी हुई है. इस धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 19 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. यह जानकारी बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर ने दी. ये विस्फोट सेना मुख्यालय के पास हुआ है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि धमाका कितना जबरदस्त था.

एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा के जरघुन रोड पर पाकिस्तानी सेना और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. बताया गया कि पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प (FC) के हेडक्वार्टर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा दिया. इसमें फ्रंटियर पुलिसकर्मियों की भी मौत की खबर है.

शहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू

डॉन की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के मुताबिक, विस्फोट के बाद बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी है. विस्फोट के बाद, बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी. अखबार के मुताबिक, रहमान ने कहा, ‘क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज (BMC) अस्पताल क्वेटा और ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.’

बताया गया है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के अपार्टमेंट और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं. स्वास्थ्य सचिव रहमान ने सभी कंसल्टेंट, डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पतालों में ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया है.

किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

AP की रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि वह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका है कि यह काम अलगाववादी गुटों का है, जो अक्सर विद्रोह प्रभावित बलूचिस्तान में आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं.

Latest News

ट्रंप ने की पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की तारीफ, गाजा शांति योजना पर किया था समर्थन

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की तारीफ की. ट्रंप ने...

More Articles Like This