बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल में गोली मारकर हत्या, इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

Must Read

West Bengal/Bihar: बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गांव निवासी सुरेश यादव बिहार पुलिस के लिए लंबे समय से एक बड़ा सिरदर्द बने हुए थे.

लंबे समय से फरार चल रहा था सुरेश

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सुरेश पर ट्रिपल मर्डर, एक मुखिया हत्याकांड समेत दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज थे. इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसे तलाश रही थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेश यादव अपनी पहचान छिपाकर हावड़ा में रह रहे थे. मंगलवार रात वह हावड़ा के संध्या बाजार इलाके में थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोलियों से छलनी कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

गोपालगंज पुलिस ने की इस घटना की पुष्टि

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. गोपालगंज पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सुरेश यादव की हत्या पुरानी रंजिश या आपसी गैंगवार का नतीजा हो सकती है. अपराधी बिहार का था और उसकी हत्या पश्चिम बंगाल में हुई, इसलिए गोपालगंज पुलिस ने हावड़ा पुलिस से संपर्क साधा है और मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है.

सुरेश यादव इतनी दूर हावड़ा में क्या कर रहे थे?

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि सुरेश यादव इतनी दूर हावड़ा में क्या कर रहे थे? वहां किन अपराधियों के साथ उनका संबंध था? साथ ही उनके आपराधिक नेटवर्क के बंगाल तक फैले होने की संभावना पर भी जांच चल रही है. गोपालगंज के SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर उसके गांव काकड़कुंड में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि कोई और अप्रिय घटना ना हो सके.

सुरेश की हत्या पुरानी रंजिश या आपसी गैंगवार का नतीजा

SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि सुरेश की हत्या पुरानी रंजिश या आपसी गैंगवार का नतीजा हो सकती है. चूंकि अपराधी बिहार का था और उसकी हत्या पश्चिम बंगाल में हुई है, इसलिए गोपालगंज पुलिस ने हावड़ा पुलिस से संपर्क साधा है और मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है.

इसे भी पढ़ें. स्कूल के मलबे में अब भी दबे हैं 91 छात्र, दो दिनों से लगातार चल रहा राहत-बचाव कार्य, परिजन भी पहुंचे

Latest News

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा बोले-UPI से होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल नहीं लगेगा शुल्क

New Delhi: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल शुल्क नहीं लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक...

More Articles Like This