पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया “संतुलित, बुद्धिमान” और “राष्ट्रीय हितैषी” नेता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Putin Praise PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में होने वाली अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्सुकता जताई है. इसके साथ ही उन्‍होंने सरकार को आदेश दिया है कि वो भारत के साथ कच्चे तेल के साथ व्यापार असंतुलन को कम करने के उपाय करे. बता दें कि भारत रूस से बड़ी तादाद में कच्चा तेल खरीदता है और इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाया है.

दक्षिण रूस के सोची स्थित काला सागर रिसॉर्ट में भारत समेत 140 देशों के सुरक्षा और भू-राजनीतिक विशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय वल्दाई चर्चा मंच से पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि रूस और भारत के बीच कभी कोई समस्या या तनाव नहीं रहा है और दोनों ने हमेशा अपनी-अपनी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं. पुतिन ने कहा कि “भारत के साथ हमारी कभी कोई समस्या या अंतरराज्यीय तनाव नहीं रहा. कभी नहीं.”

पुतिन ने की ट्रंप टैरिफ की आलोचना

वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना करते हुए रूसी राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ नाकाम होंगे. उन्‍होंने कहा कि भारत और चीन स्वाभिमानी देश हैं. ये कभी किसी के सामने अपमान स्वीकार नहीं करेंगे. मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं, वे कभी ऐसे कदम नहीं उठाएंगे.

पुतिन ने की मोदी सरकार की तारीफ

रूसी राष्‍ट्रपति ने सोवियत संघ के दिनों से जब भारत अपनी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहा था, रूस-भारत संबंधों की “विशेष” प्रकृति पर प्रकाश डाला. पुतिन ने कहा कि “भारत में वे इसे याद रखते हैं, वे इसे जानते हैं और इसे महत्व देते हैं.  हम इस बात की तारीफ करते हैं कि भारत इसे नहीं भूला है.” इसके अलावा, रूसी राष्‍ट्रपति ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे उनके साथ भरोसेमंद बातचीत में सहज महसूस करते हैं. पुतिन ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारत की राष्ट्रवादी सरकार की तारीफ की और उन्हें एक “संतुलित, बुद्धिमान” और “राष्ट्रीय हितैषी” नेता बताया.

भारत से और ज्यादा दवाइयां खरीद सकता है रूस

उन्होंने कहा कि “भारत में हर कोई ये बात अच्छी तरह जानता है,” खासकर रूस से तेल आयात रोकने के अमेरिकी दबाव को नजरअंदाज करने के भारत के फैसले के बारे में.  पुतिन ने कहा कि “अमेरिका के दंडात्मक शुल्कों के कारण भारत को होने वाले नुकसान की भरपाई रूस से कच्चे तेल के आयात से हो जाएगी, साथ ही उसे एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठा भी मिलेगी.”

रुसी राष्‍ट्रपति ने कहा कि व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिए रूस भारत से और ज्यादा कृषि उत्पाद और दवाइयां खरीद सकता है. भारत से और ज्यादा कृषि उत्पाद खरीदे जा सकते हैं.  औषधीय उत्पादों और दवाइयों के लिए हमारी ओर से कुछ कदम उठाए जा सकते हैं.

इसे भी पढें:-

putin praise pm modi,pm modi and trump,pm modi with putin,putin in india,putin slams trump tariff,putin warns nato countries,russia ukriane war,putin praise pm,nato

Latest News

भीषण बम धमाके में 9 लोगों की मौत, 4 घायल, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को बनाया निशाना

Islamabad: पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक भीषण बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो...

More Articles Like This