Bharat Express Conclave: बिहार में चुनावी हलचल के बीच, राजधानी पटना आज राजनीति का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रही है। भारत एक्सप्रेस का भव्य कॉन्क्लेव ‘नए भारत की बात, बिहार के साथ’ सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है. खास बात यह है कि इस खास कॉन्क्लेव को सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि भारत एक्सप्रेस की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव देखा और पढ़ा जा सकता है.
बिहार चुनाव को लेकर भारत एक्सप्रेस राजधानी पटना में मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, बिहार के साथ’ आयोजित करने जा रहा है. आप इस कार्यक्रम को 6 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से हमारे सैटेलाइट चैनल के साथ ही यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम की हर अपडेट आपको हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी उपलब्ध होगी.
पटना का पता नोट कर लें
जो लोग पटना के रहने वाले हैं या पटना जाकर कार्यक्रम को लाइव देखना चाहते हैं उनके लिए हमारे कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, बिहार के साथ’ का पता होटल ताज सिटी सेंटर, लोदीपुर, पटना है. आप यहां पहुंचकर भी सीधे कार्यक्रम में अपने नेताओं के साथ बिहार की अन्य प्रतिभाओं को सुन सकते हैं. यहां आपको सीधे सवाल करने का भी मौका मिलेगा.
कौन-कौन होगा शामिल?
भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, बिहार के साथ’ बिहार की बड़े नेताओं, प्रशासनिक चेहरों के साथ ही अन्य हस्तियां सुनने को मिलेंगी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी, बिहार) विनय कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
कहां देख सकते हैं?
पटना में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही आप देश प्रदेश और विदेश की तमाम खबरों को सीधे सेटेलाइट पर देख सकते हैं. हमारा चैनल फ्री डिश के चैनल नंबर 69, डिशटीवी के चैनल नंबर 671 पर, D2H के चैनल नंबर 753 पर, टाटा प्ले के चैनल नंबर 535 पर, एयरटेल के चैनल नंबर 324 पर, JIO फाइबर के चैनल नंबर 495 पर, DEN के चैनल नंबर 314 पर, हैथवे के चैनल नंबर 214 पर, FW फास्टवे के चैनल नंबर 308 पर उपलब्ध है.
इसके साथ ही आप हमारे यूट्यूब चैनल, तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही हमारे वेबसाइट और एप पर भी हर खबर से रूबरू हो सकते हैं. तो बिहार की हर सियासी घटना के साथ सियासतदानों की बातों को सुनने के लिए याद रखें समय 6 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से हमारे सैटेलाइट चैनल के साथ यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको जुड़े रहना है.