Lawrence Bishnoi : एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वारदात को अंजाम देने का दावा किया है. जानकारी देते हुए बता दें कि कनाडा में देर रात तीन अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की घटना हुई. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली और पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें फायरिंग का कारण भी बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने पोस्ट शेयर किया और दावा किया कि नवी तेसी नाम के शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों से 5 मिलियन वसूले हैं, इसी वजह से उनके ठिकानों पर फायरिंग की गई है. जानकारी के मुताबिक कुछ ही समय पहले बिश्नोई गैंग को कनाडा ने आतंकवादी घोषित किया था.
फायरिंग को लेकर बोला बिश्नोई गैंग
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लॉरेंस गैंग के गुर्गे फतेह पुर्तगाल ने लिखा कि ”सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को. मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं.”
सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा
ऐसे में उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि ”हम मेहनत करने वाले लोग लोगों से दुश्मनी नहीं रखते. और जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं, उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर अब किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा, उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं. क्योंकि शायद हमारा तरीका गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है.”
लॉरेंस गैंग को घोषित किया आतंकवादी संगठन
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बिश्नोई गिरोह को पहले ही आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. ऐसे में उन पर सरकार ने हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली और धमकी के जरिए आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया था.
इसे भी पढ़ें :- ऋषिकेश की यात्रा पर निकले रजनीकांत, एक्टिंग से लिया ब्रेक