US Helicopter Crash: कैलीफोर्निया में आग का गोला बना हेलीकॉप्टर, हाईवे पर गिरा, तीन लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Helicopter Crash: अमेरिका से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. यहां कैलिफोर्निया में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया गया है कि यह हादसा सोमवार की शाम को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग के लोग मौके पर पहुंचे.

हवा में उड़ान भरने के दौरान क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

हवा में उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसमान में आग का गोला बनने के बाद हेलीकॉप्टर हाईवे पर गिर गया. इससे आवागमन करने वालों में अफरा-तफरी मच गई.

इमरजेंसी मेडिकल सर्विस मुहैया करवाता था हेलीकॉप्टर

बताया गया है कि कैलिफोर्निया में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस मुहैया करवाता था. हेलीकॉप्टर ने पास के ही एक अस्पताल से उड़ान भरी थी. वहीं, हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ? इसके अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

हेलीकॉप्टर क्रैश होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सैक्रामेंटो की मेयर केविन के मुताबिक, “नेशनल हाईवे 50 पर हेलीकॉप्टर गिरा था. यह बेहद भयानक घटना थी.” घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Latest News

AI का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, डेलॉइट कंपनी ऑस्ट्रेलिया सरकार को देगी मोटी रकम   

Deloitte Company: मल्टीनेशनल प्रोफेशनल सर्विसेज कंपनी डेलॉइट (Deloitte) की एक गलती के कारण अब उसे ऑस्ट्रेलियाई सरकार को रिफंड...

More Articles Like This