ट्रंप का एक और नया टैरिफ वार! अब ट्रकों पर लगाया 25% टैरिफ, अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत को झटका!

Must Read

Washington: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत को एक और झटका दे दिया है. ट्रंप कहा है कि अमेरिका में आयात होने वाले मध्यम और भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ 1 नवंबर से शुरू होगा. इससे पहले उन्होंने इनपर टैरिफ लागू होने की तारीख 1 अक्टूबर बताई थी, लेकिन अब इसे एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है. यह फैसला ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में घोषित टैरिफ नीति का ताजा कदम है.

भारत, चीन और यूरोप सहित कई देशों पर पड़ेगा बड़ा असर

माना जा रहा है कि इससे भारत, चीन और यूरोप सहित कई देशों की वाहन निर्यात नीतियों पर बड़ा असर पड़ेगा. ट्रंप ने अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर एक पोस्ट में लिखा कि 1 नवंबर 2025 सेए अन्य देशों से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी मध्यम और भारी शुल्क वाले ट्रकों पर 25% की दर से टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिकन ट्रकिंग एसोसिएशन का कहना है कि अमेरिका का ट्रकिंग उद्योग वहां कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की आधारशिला है. ये ट्रक ही अमेरिका के सभी घरेलू माल का लगभग 73 प्रतिशत परिवहन करते हैं.

अमेरिका को ट्रक सप्लाई करने वाले शीर्ष पांच देश

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, लगभग 20 लाख अमेरिकी भारी और ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक ड्राइवरों के रूप में काम करते हैं, जिनमें से कई मैकेनिक और सहायक कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. अमेरिका को ट्रक सप्लाई करने वाले शीर्ष पांच देश मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारी ट्रकों पर टैरिफ का प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि मेक्सिको और कनाडा में बने ऐसे वाहनों को टैरिफ से छूट है या नहीं?

पिछले महीने यूएस-मेक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौते का जिक्र

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, कैपिटल इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्री नील शियरिंग और स्टीफन ब्राउन ने कहा कि अमेरिका 78 प्रतिशत भारी ट्रक आयात मेक्सिको से और 15 प्रतिशत कनाडा से करता है. ट्रंप ने पिछले महीने यूएस-मेक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौते का जिक्र करते हुए एक नोट में कहा कि एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या इस समझौते का पालन करने वाले उत्पादों के लिए छूट होगी या नहीं?

इसे भी पढ़ें. इस्लामिक स्कूल के मलबे से 12 और छात्रों के शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंची

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This