भारत से iPhone और स्मार्टफोन निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि, FY26 में 1 लाख करोड़ के पार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान भारत से किए गए iPhone का निर्यात लगभग 10 अरब डॉलर, यानी करीब 88,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 75% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, भारत में बने उत्पादों पर पूरी दुनिया विश्वास कर रही है. इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, एप्पल ने अकेले सितंबर में 1.25 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन का निर्यात किया है, जो पिछले साल इसी महीने में किए गए 49 करोड़ डॉलर के निर्यात से काफी ज्यादा है.

सालाना आधार पर 2% की दर से बढ़ा भारत का स्मार्टफोन बाजार

इंडस्ट्री अनुमानों के मुताबिक, FY26 के शुरुआती पांच महीनों में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है. यह पिछले वित्त वर्ष (FY25) की समान अवधि के 64,500 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 55% अधिक है. इससे पहले, इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 2025 की पहली छमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार सालाना आधार पर 2% की दर से बढ़ा है और इस दौरान कुल 6 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट दर्ज की गई.

प्रीमियम स्मार्टफोन ने ग्रोथ को बढ़ाने में निभाई बड़ी भूमिका

रिपोर्ट में कहा गया कि 50,000 रुपए से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन ने ग्रोथ को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई, जबकि 10,000-20,000 रुपए का मिड-रेंज सेगमेंट कुल बिक्री के मामले में सबसे बड़ा रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय स्तर पर, उत्तरी राज्यों ने 33% हिस्सेदारी के साथ बाजार का नेतृत्व किया, जबकि दक्षिणी क्षेत्र में सबसे तेजी से वृद्धि हुई है. शिपमेंट में 35% की जोरदार वृद्धि के साथ एप्पल सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बनकर उभरा है.

फेस्टिव सीजन में बढ़ सकती है स्मार्टफोन की बिक्री

साइबरमीडिया रिसर्च की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 18% बढ़ सकती है. साथ ही मार्केट वैल्यू में 24% का इजाफा देखने को मिल सकता है. प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में मजबूत वृद्धि देखने को मिल रही है. अनुमान है कि सुपर-प्रीमियम श्रेणी (₹50,000 से ₹1,00,000 तक) का बाजार सालाना आधार पर करीब 15% की दर से बढ़ सकता है. वहीं, अपर-प्रीमियम सेगमेंट (₹1,00,000 से अधिक) में सालाना 167% की तेज़ वृद्धि संभव है. इसकी वजह फ्लैगशिप स्मार्टफोन की मांग का बढ़ना है.

यह भी पढ़े: 2026 में भारत में वेतन में 9% वृद्धि की संभावना, रियल एस्टेट और NBFC में सबसे ज्‍यादा ग्रोथ

Latest News

NDA से कोई नाराजगी नहीं, अपना हक मांग रहा हूं : जीतन राम मांझी

Jitan Ram Manjhi: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को  साफ...

More Articles Like This