छत्तीसगढ़ः RKM पावर प्लांट में हादसा, टूटकर गिरा लिफ्ट, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rkm Power Plant Accident: छत्तीसगढ़ से हादसे की खबर सामने आई है. यहां हादसा सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में हुआ. पावर प्लांट में लिफ्ट टूटकर गिर गया. इस दुर्घटना में जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं सात से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

मरम्मत कार्य के लिए जा रहे थे मजदूर, अचानक टूटकर गिरा लिफ्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत कार्य के लिए लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे. लिफ्ट को करीब 75 मीटर ऊंचाई तक जाना था, लेकिन लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर ही लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई.

दो मजदूरों ने मौके पर, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और सात से अधिक घायल हो गए. तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया. गंभीर गालत को देखते हुए चिकित्सक ने घायल मजदूरों को रायगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

हादसे में इनकी हुई और ये लोग हुए घायल

इस हादसे मृतक की पहचान अंजनी कुमार, मिश्रीलाल, रविंद्र कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन, बलराम शामिल हैं.

एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रारंभिक जांच में लिफ्ट में तकनीकी खराबी को कारण बताया जा रहा है. हालांकि, वास्तविक वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी. सक्ती एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया कि लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई है और कई घायल हैं. सभी मजदूर बॉयलर मरम्मत कार्य में लगे हुए थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

दिनदहाड़े बीजेपी युवा मोर्चा नेता की हत्या, हमलावर मौके से फरार, प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक

Karnataka: कर्नाटक में बुधवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने बीजेपी युवा मोर्चा नेता वेंकटेश की चाकूं घोंपकर हत्या...

More Articles Like This