कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन, दवा कंपनी का मालिक चेन्नई से गिरफ्तार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Coldrif Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कारण 20 बच्चों की मौत के बाद दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है. चेन्नई पुलिस की सहायता से मध्य प्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई की.

Coldrif Cough Syrup Case में बड़ा एक्शन

जानकारी सामने आई है कि कंपनी मालिक रंगनाथन को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. मासूम बच्चों की मौत के बाद कंपनी मालिक रंगनाथन फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे अरेस्ट कर लिया. रंगनाथन को आगे की जांच के लिए सुंगुवरछत्रम ले जाया जा रहा है.

20 बच्चों की मौत

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 20 बच्चों की जिस ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप से मौत हुई थी, वह श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स ने बनाई थी. जांच में खुलासा हुआ कि सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी, जिससे बच्चों के गुर्दे (किडनी) फेल हो गए. इस घातक लापरवाही के बाद राज्य सरकार ने श्रीसन फार्मा के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया. मामले में सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी जमानत याचिका भी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एडीजे), परासिया ने खारिज कर दी. मृतकों में छिंदवाड़ा जिले के 18 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल हैं.

दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

घटना के बाद मामले में सीएमएचओ डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को पद से हटा दिया गया, जबकि डॉ. सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया. मध्य प्रदेश पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. इसके अलावा, तमिलनाडु की दवा कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का कहना है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी अपराधी बच न पाए. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गरीबों को सशक्त बनाने से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक…पीएम मोदी के दृष्टिकोण ने देश को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दी: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

Latest News

Dhanteras 2025: धनतेरस पर दिख जाए ये चीजें तो समझिए मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न, मिलेगी अथाह संपत्ति

Dhanteras 2025: सनातन धर्म में दिवाली से पहले धनतेरस (Dhanteras 2025) का त्‍योहार मनाया जाता है. कार्तिक माह के...

More Articles Like This