संयुक्त राष्ट्र ने किया इजरायल-हमास शांति समझौते का स्वागत, कहा- अब बंद होनी चाहिए ये पीड़ा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas Ceasefire: संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते का स्वागत किया है. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इससे एक स्थायी समझौते के अवसर खुलेंगे, जिससे दो-राष्ट्र समाधान निकलेगा और इजरायल व फिलिस्तीन शांतिपूर्वक रहेंगे. हमास और इजरायल के बीच शांति समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि “लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए.”

यूएन महासचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश प्रस्‍ताव के आधार पर गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हुए समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बेहद अहम सफलता के लिए मध्यस्थता करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्की के कूटनीतिक प्रयासों की सराहना करता हूं. ”

यूएन महासचिव ने की ये अपील

एंटोनियो गुटेरेस ने सभी पक्षों से अपील की कि वे समझौते की शर्तों का पूरी तरह से पालन करें. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि “मैं सभी संबंधित पक्षों से समझौते की शर्तों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह करता हूं. सभी बंधकों को सम्मानजनक तरीके से रिहा किया जाना चाहिए. एक स्थायी युद्धविराम सुनिश्चित किया जाना चाहिए. लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए. ”

अब समाप्‍त होनी चाहिए ये पीड़ा

गुटेरेस ने कहा कि गाजा में मानवीय आपूर्ति और जरूरी वाणिज्यिक सामग्रियों का तत्काल और निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह पीड़ा अब समाप्त होनी चाहिए. उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट किया कि संयुक्त राष्ट्र इस समझौते को पूरी तरह लागू कराने में सहयोग देगा और गाजा में सतत और सिद्धांत आधारित मानवीय राहत पहुंचाने के प्रयासों को तेज करेगा. इतना ही नहीं  पुनर्निर्माण और पुनर्बहाली के कार्यों को भी आगे बढ़ाया जाएगा.

सभी तैयार करें विश्वसनीय राजनीतिक रास्ता

महासचिव ने सभी पक्षों से दोबारा अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और एक विश्वसनीय राजनीतिक रास्ता तैयार करें, जिससे कब्जा समाप्त हो, फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता मिले और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में प्रगति हो, ताकि इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें.

बंधकों की रिहाई, इजरायली सैनिकों की होगी वापसी

बता दें कि दोनों देशों के बीच हुए इस शांति समझौते के पहले चरण के तहत एक ओर हमास इजरायली बंधकों को रिहा करेगा, तो वहीं इसके बदले में इजरायल भी फिलिस्‍तीनियों को आजाद कर देगा. वहीं, इजरायल ने चरणबद्ध तरीके से गाजा से अपनी सेना हटाने का भी वादा किया है.

बता दें कि पिछले दो साल से चल रहे इस जंग में अब तक 1,250 इजरायली मारे गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में गाजा में करीब 67,000 लोगों की मौतें हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हमास के लगभग सभी बड़े लीडर्स को भी खत्म कर दिया. हालांकि अब इस समझौते से दोनों के बीच शांति की उम्‍मीद पनप रही है.

इसे भी पढें:-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए कई अहम समझौतें, नई ऊंचाई पर पहुंची रणनीतिक साझेदारी

Latest News

10 October 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This