Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला. इस दौरान बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई. सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 227 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,399 पर कारोबार करते दिखे, जबकि निफ्टी 63 अंक या 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,245 पर ट्रेंड कर रहा था.
बता दें कि बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों की तरफ से किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 0.45 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी रियल्टी हरे निशान में थे.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुक्रवार को सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ट्रेंट, एशिनय पेंट्स, आईटीसी, एनटीपीसी, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स थे. टाटा स्टील, टीसीएस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे.
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 222 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,652 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 111 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़त के साथ 18,111 पर था.
जानकारों के मुताबिक, “कुल मिलाकर बाजार का माहौल सकारात्मक हो रहा है. वैश्विक स्तर पर ‘गाजा शांति समझौता’ संघर्ष समाप्त होने और क्षेत्र से भू-राजनीतिक जोखिम में कमी का संकेत देता है. “