Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय चल रहे जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध की समाप्ति में अहम रोल निभाया है. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ भी जंग रूकवाने के बात कही है. गाजा में युद्धविराम के बाद जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस युद्धविराम के लिए ट्रंप को बधाई दी. साथ ही ये भी कहा कि यदि एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो दूसरे क्षेत्रों में भी युद्ध रोका जा सकता है, जिसमें रूस-यूक्रेन का युद्ध भी शामिल है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और गाजा में चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए की गई शांति डील पर उन्हें बधाई दी. जेलेंस्की ने इस बातचीत को पॉजिटिव और प्रोडक्टिव बताया और ट्रंप से यूक्रेन युद्ध में भी शांति स्थापित करने की अपील की.
“रूस-यूक्रेन युद्ध भी रोक सकते हैं”
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक बहुत ही पॉजिटिव और प्रोडक्टिव बातचीत हुई. मैंने @POTUS को मिडिल ईस्ट में उनकी सफलता और शांति समझौते के लिए बधाई दी. जो एक शानदार उपलब्धि है. यदि एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो दूसरे क्षेत्रों में भी युद्ध रोका जा सकता है, जिसमें रूस-यूक्रेन का युद्ध भी शामिल है.
एक बार फिर रूस को वार्ता की मेज पर आना चाहिए
जेलेंस्की के मुताबिक, उन्होंने ट्रंप से बातचीत के दौरान रूस के यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर किए जा रहे हमलों का भी जिक्र किया. जेलेंस्की ने आगे बताया कि हमने एयर डिफेंस को मजबूत करने के अवसरों पर बात की, साथ ही ठोस समझौतों पर भी चर्चा की जो इसे सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए जा रहे हैं. जेलेंस्की ने एक बार फिर कहा कि रूस को वार्ता की मेज पर आने की इच्छा दिखानी चाहिए और फरवरी 2022 से जारी युद्ध को समाप्त करना चाहिए.
युद्ध खत्म करने की कोशिश में जुटें ट्रंप
हालांकि ट्रंप भी इस जंग को खत्म करने में जुटे हुए है, इसके लिए वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत भी कर चुके हैं. हाल ही एक मुलाकात के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को अच्छा इंसान कहा था और यूक्रेन के लिए समर्थन जताया था. दोनों नेता हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भी मिले थे.
बता दें कि अगस्त में अलास्का शिखर सम्मेलन में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई मुलाकात में भी यूक्रेन युद्ध पर बात हुई थी, हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. जेलेंस्की यूरोपीय सहयोगियों और भारत सहित कई देशों से रूस पर दबाव बनाने की अपील कर चुके हैं ताकि पुतिन सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकें और वार्ता के जरिए युद्ध समाप्त किया जा सके.
इसे भी पढें:-अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर सैनिकों के बीच भीषण झड़प, 12 पाक सैनिकों की मौत, कई सैन्य चौकिया भी ध्वस्त