अमेरिका के पोलैंड में ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने निर्वस्‍त्र होकर निकाली रैली

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Portland Protest: राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों ने निर्वस्त्र होकर बाइक रैली निकाली. बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के विरोध में ये बाइक रैली निकाली गई है.

दरअसल, पोर्टलैंड में हर साल विश्व नग्न बाइक राइड का आयोजन किया जाता है, लेकिन ट्रंप के फैसले की खिलाफ इस बार समय से पहले ही इस अनोखी बाइक रैली का आयोजन किया गया. बता दें कि पोर्टलैंड में बीते कई दिनों से अप्रवासियों के खिलाफ आव्रजन विभाग की कार्रवाई का विरोध हो रहा है. वहीं, आव्रजन केंद्र के बाहर कई बार प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत भी हो चुकी है.

क्‍या है मामला?

गौरतलब है कि ट्रंप ने पोर्टलैंड शहर को युद्धग्रस्त बताते हुए यहां 200 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती करने का आदेश दिया था. हालांकि अमेरिकी संघीय न्यायालय ने ट्रंप के इस फैसले पर रोक लगा दिया है, बावजूद इसके वो अपने फैसले पर टिके हुए है. कोर्ट का कहना है कि हाल के दिनों में हुए विरोध प्रदर्शनों को ‘विद्रोह’ नहीं कहा जा सकता और यह विरोध कानून-व्यवस्था में गंभीर बाधा नहीं बनती.

 इसे भी पढें:-Nuclear Medicine: विशाखापत्तनम में लगेगा देश का पहला मेडिकल परमाणु रिएक्टर, काफी सस्‍ते में हो सकेगा कैंसर इलाज

Latest News

क्या हुआ तेरा वादा? अफगानिस्तान से तनाव के बीच PAK एक्सपर्ट ने मोहम्मद बिन सलमान को सुनाई खरी-खोटी

Afghanistan : वर्तमान समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर चल रहा तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जानकारी...

More Articles Like This