Premanand Maharaj: मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को दुनियाभर से प्यार मिलता है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है. लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच एक मुस्लिम युवक ने उनके लिए मदीना में दुआ मांग कर इंसानियत की मिसाल कायम की है. मदीना में संत के लिए दुआ मांगने वाले शख्य को जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर प्यार मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर उसे धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
Premanand Maharaj के लिए मांगी दुआ
प्रेमानंद जी महाराज फिलहाल सेहत संबंधि समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए मदीना में मौजूद एक युवक सुफियान इलाहाबादी ने उनके लिए दुआ मांगी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सुफियान को सपोर्ट कर रहे हैं और उसकी सराहना कर रहे. वहीं, कुछ लोग उसे धमकियां भी दे रहे हैं.
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने दिया बयान
वहीं, अब इस पूरे मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भी बयान दिया है. रज़वी बरेलवी ने कहा, “इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मज़हब है.” उन्होंने भी प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की. मौलाना रज़वी ने कहा कि सुफियान ने मदीना शरीफ़ जैसे पवित्र स्थल से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की, जो कि मानवता की मिसाल है.
शख्य को मिली धमकियां
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि इस तरह की पहलें धर्मों के बीच सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं. लेकिन कुछ सुफियान को धमकिया मिल रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.