SpiceJet special flight: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के कारण देशभर में यात्रियों की संख्या बढ़ी हुई है. इसके मद्देनजर SpiceJet ने पटना के लिए कई शहरों से स्पेशल फ्लाइट्स चलाने का ऐलान किया है. एयरलाइन ने अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए एक्स्ट्रा उड़ानों का संचालन शुरू किया है.
एयरलाइन का यह कदम पटना को दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से और भी बेहतर तरीके से जोड़ेगा और यात्रियों के लिए छुट्टियों के मौसम में यात्रा को आसान बनाएगा. इसके साथ ही ये यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगा.
SpiceJet ने बताया कि इन एक्स्ट्रा उड़ानों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करना और उन्हें बेहतर सुविधा और फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करना है. SpiceJet के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा कि त्योहारों का मौसम हमारे लाखों यात्रियों के लिए बेहद खास होता है. हमें खुशी है कि हम छठ पूजा और दिवाली के समय घर यात्रा को और सुविधाजनक और आसान बना रहे हैं.
166 एक्स्ट्रा उड़ानों की घोषणा
एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी 166 एक्स्ट्रा उड़ानों की घोषणा की थी. बता दें कि एयर इंडिया ने 114 और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 52 एक्स्ट्रा उड़ानें शुरू कीं, जो दिल्ली और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से पटना के लिए हैं. पटना, दरभंगा और अयोध्या के लिए बढ़ी हुई कनेक्टिविटी के साथ, SpiceJet अपने यात्रियों को उनके प्रियजनों के करीब लाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
15 अक्टूबर से शुरू होंगी एयर इंडिया की एक्स्ट्रा उड़ानें
आपकों बता दें कि ये उड़ानें 15 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेंगी. यह सेवाएं एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई से पटना के लिए पहले से चल रही 42 साप्ताहिक उड़ानों और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली और बेंगलुरु से पटना की 14 साप्ताहिक उड़ानों के एक्स्ट्रा हैं. इन दोनों एयरलाइंस के नेटवर्क विस्तार के साथ, पटना जाने वाले यात्रियों को ज्यादा फ्लाइट ऑप्शन, बेहतर शेड्यूल और आसान पहुंच मिलेगी. इसके साथ ही त्योहारों के समय यात्रा के दौरान होने वाले सामान्य भीड़-भाड़ और परेशानी में कमी आएगी.
इसे भी पढें:-Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने योगगुरु बाबा रामदेव के साथ 25 वर्षों का सफर यूं किया याद, देखें वीडियो