Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ करीब दो घंटे तक व्हाइट हाउस में बातचीत की. इस दौरान ट्रंप ने रूस के साथ चल रहे युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि काफी खून बहा है, संपत्ति की सीमाएं युद्ध और हिम्मत से तय हो रही हैं. ऐसे में दोनों देश जहां है उन्हें वही रूक जाना चाहिए.
वहीं, ज़ेलेंस्की ने बैठक के दौरान रूस यूक्रेन जंग को रोकने की बात कही. हालांकि इस बैठक के बाद ट्रंप ने संकेत दिया कि मास्को कीव से छीनी गई ज़मीन अपने पास रखे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि “आप युद्ध रेखा के अनुसार चलें, चाहे वह कहीं भी हो. वरना यह बहुत जटिल है. उन्होंने कहा कि यह समय युद्ध रोकने और समझौता करने का है.
ज़ेलेंस्की ने कही ये बातें
ट्रंप के साथ बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि अब युद्धविराम और बातचीत का समय आ गया है. उन्होंने ट्रंप द्वारा यूक्रेन को ज़मीन छोड़ने के लिए उकसाने के बारे में पूछे गए सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज़ किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सही कह रहे हैं, हमें वहीं रुकना होगा जहां हम हैं.
वहीं, बातचीत के शुरूआत में ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनके पास एक प्रस्ताव है जिसके तहत यूक्रेन अमेरिका को अपने उन्नत ड्रोन दे सकता है, जबकि वाशिंगटन कीव को टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें बेच सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा कि वह देने में हिचकिचा रहे हैं.
ट्रंप ने की ज़ेलेंस्की के जैकेट की तारीफ
साथ ही ये भी बताते चले कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अपनी सामान्य सैन्य वर्दी की जगह एक औपचारिक काला सूट पहना, जिसकी ट्रंप ने प्रशंसा की. ट्रंप ने मज़ाक में कहा कि “मुझे लगता है कि वह इस जैकेट में बहुत सुंदर लग रहे हैं, हां, बहुत सुंदर, मुझे उम्मीद है कि लोग ध्यान देंगे. यह अच्छा है, यह वास्तव में बहुत स्टाइलिश है, मुझे यह पसंद है.”
इसे भी पढें:-‘चुकानी होगी बड़ी कीमत’, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी कड़ी चेतावनी