हथियार नहीं डाला तो सफाया हो जाएगा…, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को दी धमकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपने हथियार छोड़ने से इनकार किया, तो उसे समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल यह तय करेगा कि गाजा में कौन से विदेशी सैनिक, यदि कोई हों, तैनात हो सकते हैं.

बंधकों और कैदियों की हो चुकी है रिहाई

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के अनुसार इजरायल और हमास के बीच पहले चरण में युद्धविराम और बंधकों और कैदियों की रिहाई हो चुकी है. गाजा शांति योजना के तहत हमास को अपने हथियार डालने के साथ ही गाजा से बाहर जाना होगा. इसे लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बयान सामने आया है. गाजा के ठीक उत्तर में किरयात गत में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि अगर हमास समूह सहयोग करे तो उसे बख्शा जा सकता है. उन्होंने कहा, “अगर वह सहयोग नहीं करता है, तो हमास का सफाया हो जाएगा.”

व्हाइट हाउस इजरायल पर दबाव नहीं डालेगा

वेंस ने जोर देकर कहा कि व्हाइट हाउस विदेशी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर इजरायल पर दबाव नहीं डालेगा, और इसे “इजरायलियों के लिए सहमत होने वाला मामला” बताया. उन्होंने आगे कहा कि तुर्किए इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ट्रंप के पीस प्लान के तहत पहले चरण का काम पूरा हो चुका है; अब दूसरे चरण की संभावना पर काम चल रहा है. इस बीच अमेरिकी अधिकारी ने आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर कहा, “क्या मैं 100 प्रतिशत निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि यह काम करेगा? नहीं, लेकिन कोशिश करके मुश्किलें हल होती हैं.”

शवों की धीमी गति से बरामदगी पर निराशा व्यक्त की

उन्होंने बंधकों और शवों की धीमी गति से बरामदगी पर निराशा भी व्यक्त की. उन्होंने “थोड़ा धैर्य” रखने की अपील करते हुए कहा, “इनमें से कुछ बंधक हजारों पाउंड मलबे के नीचे दबे हुए हैं. कुछ बंधकों के बारे में तो किसी को पता ही नहीं है कि वे कहां हैं.” युद्धविराम समझौते को उल्लंघन के परस्पर आरोपों के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन इजरायल और हमास दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.

मंगलवार को इजरायल पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

बता दें, अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं. ऐसे में उनके इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित इजरायली नेताओं से मिलने की उम्मीद है. मिडिल ईस्ट में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, वेंस की यात्रा से पहले ही इजरायल में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Trump ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, PM Modi को फोन पर दी बधाई

Latest News

मुंबई से अमेरिका जाने वाले एअर इंडिया विमान में आई तकनीकी खराबी, लौटना पड़ा वापस

Air India flight : वर्तमान समय में मुंबई से अमेरिका के नेवार्क के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया...

More Articles Like This