नई दिल्लीः स्पाइसजेट फ्लाइट को लेकर दिल की धड़कन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली से पटना जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को गुरुवार को टेक ऑफ़ करने के तुरंत बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
एयरलाइन कंपनी के मुताबिक, क्रू को कुछ तकनीकी खराबी का शक हुआ, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. एयरलाइन कंपनी ने बताया कि बोइंग 737-8A एयरक्राफ्ट को डिटेल्ड इंस्पेक्शन के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है.
दिल्ली के इंदिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की जांच चल रही है. एयरलाइन कंपनी द्वारा यात्रियों की हुई असुविधा को देखते हुए दूसरी फ्लाइट से पटना भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.
Patna-bound SpiceJet flight was forced to return to Delhi shortly after taking off on Thursday (23 Oct) after the crew suspected a technical glitch. The Boeing 737-8A aircraft has been grounded for a detailed inspection, and checks are currently underway. An alternate flight is…
— ANI (@ANI) October 23, 2025