PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर आजम की हुई वापसी

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी हो गई है. दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से बाबर को टी20 टीम में नहीं जगह मिली थी. एशिया कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जहां उनकी बल्लेबाजी की कमजोरियां उजागर हो गई थीं. चयनकर्ताओं ने बाबर की ओर रुख किया है जो स्वयं सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजर रहे हैं.

टी20 विश्व कप से चार महीने पहले हुई है बाबर की वापसी 

वनडे कप्तानी से मुक्त हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक बार फिर टी20 टीम के लिए चुने गए हैं. बाबर की टी20 टीम में वापसी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से चार महीने पहले हुई है. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. उन्होंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नए कप्तान शाहीन अफरीदी की अगुआई में अपनी वनडे टीम की भी घोषणा की.

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा पाकिस्तान 

दोनों वनडे सीरीज के लिए रिजवान को विकेटकीपर के रूप में बरकरार रखा गया है.पाकिस्तान पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. टी20 त्रिकोणीय सीरीज जिससे अफगानिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है वो 17 नवंबर से खेली जाएगी. ऐसी अटकलें थीं कि लेग स्पिनर शादाब खान टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में सलमान अली आगा की जगह ले सकते हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने एशिया कप में उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद आगा को ही बरकरार रखने का फैसला किया है. शादाब को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है.

पाकिस्तान की टी20 टीम में इनका हुआ चयन

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक.

रिजर्व– फखर जमांए हारिस रऊफ, सुफियान मोकिम.

पाकिस्तान की वनडे टीम में इनका हुआ चयन

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा.

इसे भी पढ़ें. PM Modi की सोच और सफर पर बर्जिस देसाई की नई रचना, 24 अक्टूबर को होगा ‘Modi’s Mission’ किताब का विमोचन

 

Latest News

“भारत भारती” ने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी अनेकता में एकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत

New Delhi: राष्ट्रीय एकता में अनेकता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को आगे बढ़ाते हुए "भारत भारती"...

More Articles Like This