CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, UP के सभी एक्सप्रेस-वे पर हर 100 किमी पर होगी ये खास सुविधा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि एक्सप्रेस-वे पर हर 100  किलोमीटर पर एक छोटी फायर चौकी स्थापित की जाए. उन्होंने कहा कि फायर सर्विस को केवल आग बुझाने तक सीमित न रखा जाए, इसे आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू ऑपरेशन और आपात सेवाओं के स्वरूप में विकसित किया जाए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम योगी ने अग्निशमन विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय कैडर रिव्यू की आवश्यकता जताते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक रीजन में स्पेशलाइज्ड यूनिट गठित की जाए, जो केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल दुर्घटनाओं और सुपर हाईराइज बिल्डिंग जैसी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हों.

मुख्यमंत्री ने फायर सर्विस को अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित जनशक्ति से सुसज्जित करने के ङी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिक विस्तार और शहरीकरण की गति को देखते हुए अग्निशमन विभाग की संरचना को अधिक सशक्त, आधुनिक और जनसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बनाना समय की आवश्यकता है.

अग्निशमन विभाग में की जाएगी भर्तीः सीएम

इस बैठक में विभाग में नए पदों के सृजन पर भी चर्चा हुई. सीएम योगी ने कहा कि विभाग की प्रशासनिक क्षमता और वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रत्येक जनपद में अकाउंट कैडर स्थापित किया जाए. साथ ही राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय में अतिरिक्त पद सृजित कर प्रशिक्षण एवं अनुसंधान की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए.

सीएम के निर्देशों के बाद विभाग में राजपत्रित संवर्ग के 98 और अराजपत्रित संवर्ग के लगभग 922 नए पद सृजित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इससे जनपद, रीजनल और मुख्यालय स्तर पर फायर सर्विस की कार्यक्षमता और जनसेवा क्षमता को नई मजबूती मिलेगी.

एक्सप्रेस-वे पर हर 100 किमी पर स्थापित हो फायर चौकीः सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक जिले में फायर एवं आपात सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. एक्सप्रेस-वे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए सीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 100 किलोमीटर की दूरी पर फायर टेंडर सहित एक छोटी फायर चौकी स्थापित की जाए, ताकि दुर्घटना की स्थिति में गोल्डन ऑवर के भीतर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सके.

बताया गया कि नई ऑपरेशनल इकाइयों के रूप में आजमगढ़, श्रावस्ती, कुशीनगर, कानपुर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र और चित्रकूट एयरपोर्ट पर अग्निशमन सेवाओं की समुचित जनशक्ति पहले ही तैनात की जा चुकी है. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फायर सर्विस जनता के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है. इसकी संरचना ऐसी होनी चाहिए, जो हर परिस्थिति में त्वरित, कुशल और उत्तरदायी प्रतिक्रिया देने में सक्षम हो. उन्होंने कहा कि विभाग के पुनर्गठन की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जाए, ताकि इसका लाभ शीघ्र जनता तक पहुंच सके.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों को मिल सकता है कोई अच्छा अवसर, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 October 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This