Naxal attack In CG: छत्तीसगढ़ से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां बीजापुर में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश करते हुए दो ग्रामीणों ने निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
नक्सलियों ने धारदार हथियार से की दो ग्रामीणों की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम नेलाकांकेर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. मृतकों की पहचान रवि कटटम (25 वर्ष) और तिरूपति सोढी (38 वर्ष) के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ से बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं. उधर, इस वारदात से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.

