मेहनत, सपने और भरोसे की जीत : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खेल जगत से मिली बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को अपने नाम कर लिया है. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों के बड़े अंतर से हराया. टीम को जीत के बाद देश-विदेश से बधाई मिलनी शुरू हो गई.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पोस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी गई. एमसीए ने पोस्ट किया, “इतिहास रच दिया! भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप जीतने पर बधाई. आपके जुनून, दृढ़ता और शक्ति ने करोड़ों दिलों को गर्व से भर दिया है.” पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट किया, “हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर ढेर सारी बधाई! आपके कौशल, दृढ़ संकल्प और जज्बे ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और देश को बेहद गौरवान्वित किया है.”

ईशांत शर्मा ने दी बधाई (ICC Womens World Cup 2025)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिखा, “विश्व चैंपियन! हमारी महिला भारतीय क्रिकेट टीम का अविश्वसनीय प्रदर्शन- सच्चा टीम वर्क, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन! हर खिलाड़ी ने जी-जान से खेला और विश्व कप अपने नाम किया. बहुत गर्व है!” साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिलीवियर्स ने लिखा, “टीम इंडिया को बधाई. साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को भी फाइनल में पहुंचने पर गर्व होना चाहिए. महिला क्रिकेट दुनिया भर में तरक्की कर रहा है. यह टूर्नामेंट और फाइनल मैच दोनों बहुत शानदार थे.”

विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी टीम इंडिया

बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए.

सुरेश रैना ने दी बधाई

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, “इतिहास रच दिया! हमारी ‘विमेन इन ब्लू’ ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. यह जीत आने वाली पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी! यह उनके जज़्बे, हिम्मत और भरोसे की शानदार जीत है! आपने एक अरब लोगों के दिलों को गर्व से भर दिया है!”

ये भी पढ़ें- World Cup जीतने के बाद भारतीय टीम हुई मालामाल, BCCI ने 51 करोड़ प्राइस मनी का किया ऐलान  

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This