भविष्य में भारत-अमेरिका संबंध को लेकर क्या महसूस करते हैं ट्रंप? व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने बताई सच्चाई

Must Read

India-US Relations : वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर बहुत सकारात्मक महसूस करते हैं. बता दें कि उन्‍होंने भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ‘‘ट्रंप के चहल-पहल को देखते हुए मेरा मानना है कि इस बारे में राष्ट्रपति बहुत सकारात्मक और दृढ़ महसूस करते हैं. जानकारी देते हुए उन्‍होंने ये भी बताया कि कुछ हफ्ते पहले उन्होंने दिवाली के अवसर पर ओवल ऑफिस में कई वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और साथ ही पीएम मोदी से फोन पर बात भी की थी.’’

कैरोलीन लेविट ने कहा

इतना ही नही बल्कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट का कहना है कि भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर बेहतरीन प्रतिनिधि हैं, जो कि वाशिंगटन का बहुत अच्छी तरह प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘‘भारत के साथ व्‍यापारिक संबंध को लेकर राष्ट्रपति और उनकी व्यापारिक टीम इस विषय पर भारत के साथ गंभीर चर्चा कर रही है. उन्‍होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और अक्‍सर दोनों के बीच बातचीत होती रहती है.’’

ट्रंप ने पीएम मोदी को दी थी दिवाली की बधाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले महीने ट्रंप ने ओवल ऑफिस में दिवाली समारोह की मेजबानी की थी, इसमें अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा, कई प्रमुख भारतीय-अमेरिकी कारोबारी नेता और सामुदायिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने पीएम मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी थीं. ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि भारत और अमेरिका दोनों मिलकर दुनिया को आशा की किरण से आलोकित करते रहेंगे.

दोनों देशों के बीच हुआ रक्षा समझौता

जानकारी देते हुए ये भी बता दें कि कुछ ही समय पहले भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में अगले 10 वर्षों के लिए सहयोग संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. दोनों देशों के बीच यह समझौता कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ के बीच हुई बैठक में किया गया था.

इसे भी पढ़ें :- चीन-अमेरिका के रिश्तों में दिखी नरमी, जिनपिंग ने अमेरिकी सामान पर से घटाया 24 प्रतिशत टैरिफ

Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This